नई सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 24 कैबिनेट मंत्रियों, 33 राज्य मंत्रियों समेत 57 मंत्रियों ने शपथ ली। नई सरकार में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) शामिल नहीं हैं। मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने ट्वीट कर नई सरकार की बेहतरी के लिए कामना की और पिछले कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को धन्यवाद दिया। शपथ ग्रहण पूरा होने के बाद सुषमा ने अपने ट्विटर हैंडल से विदेश मंत्री का पद हटा दिया।
शपथग्रहण समारोह के बाद सुषमा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा, 'प्रधानमंत्रीजी, आपने पांच वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया। आपने पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया। मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूं। हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है।'
Sushma Swaraj ने लिखा भावुक संदेश, PM Narendra Modi का जताया आभार
Publish Date:Fri May 31 16:09:11 IST 2019