एक तरफ शुरुआती रूझानों में ही बीजेपी को बढ़त मिलने लगी तो दूसरी ओर बीजेपी खेमे में जश्न शुरू हो गया। गुजरात से लेकर बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और कश्मिर से लेकर कन्या कुमारी तक लगभगर देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूबे नजर आए। मिठाइयां बांटी जाने लगी, आतीशबाजियां शुरू हुई और बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया।
VIDEO: देखिए देशभर में BJP कैसे मना रही है जश्न
Publish Date:Thu May 23 16:32:44 IST 2019