हरियाणा के बादशाहपुर से बीजेपी उम्मीदवार मनीष यादव ने जागरण के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव में युवाओं का हित सर्वोपरि है. उनकी पढ़ाई और नौकरी का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण है. इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ जलवायु संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण और सफाई के मुद्दे सर्वोपरि हैं. उन्होंने कहा कि देश की ज्यादातर आबादी युवा है और एक युवा ही विकास का वाहक बन सकता है. बादशाहपुर विधानसभा सीट से नरबीर यादव का टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में व्यक्ति नहीं, बल्कि कमल का फूल उम्मीदवार है.
हरियाणा में व्यक्ति नहीं, कमल का फूल उम्मीदवार हैः मनीष यादव
Publish Date:Mon Oct 07 20:05:01 IST 2019