आज के समय में इनफर्टिलिटी या नि:संतानता एक बहुत बड़ी समस्या है। इसके पीछे का मुख्य कारण खराब जीवनशैली है, जिसमें शराब, धुम्रपान और तनाव शामिल है। इसके अलावा उम्र का बढ़ना भी इनफर्टिलिटी का एक कारण है। ऐसे में दंपत्ति IVF का सहारा ले रहे हैं, पर ज्यादातर मामलों में IVF की सफलता 30 से 40 प्रतिशत रहती है। Seeds Of Innocence एक ऐसा IVF सेंटर है जिसके पास अपना जेनेटिक लैब है, जहां IVF के साथ प्री-इम्प्लांटेशन जेनेटिक स्क्रीनिंग और प्री-इम्प्लांटेशन जेनेटिक डाइग्नोसिस किया जाता है। जिससे IVF की सफलता दर 40 से 70 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है।
IVF की सफलता दर बढ़ाने के लिए काम कर रहा है ये सेंटर
Publish Date:Tue Aug 06 13:45:05 IST 2019