अमित बढ़ाना आज वो नाम है जिसे हर कोई जानता है वो भी देसी बॉय के नाम से। इस समय उनके करीब 13 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। अमित से हमने कई सवाल किए जिनके बारे में लोगों को कम ही पता है। अमित ने हर सवाल का जवाब अपने अंदाज में दिया लेकिन रैपिड फायर में वो फंस गए। देखिए, अमित का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
अमित बढ़ाना की वो कहानी जो आपको नहीं पता होगी
Publish Date:Mon Mar 18 17:30:29 IST 2019