देखें Entertainment की खास खबरें
1. शाहरुख की बेटी सुहाना की पहली फिल्म का टीजर रिलीज: बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक स्टर किड्स लॉन्च किए जा रहे हैं। इन दिनों हर स्टार किड में जैसे बॉलीवुड में एंट्री करने की होड़ सी मच गई है। ईशान खट्टर, सारा अली खान, करण देओल, जाह्नवी कपूर, और अनन्या पांडे जैसे कई स्टार किड्स बॉलीवुड में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान की बेटी का नाम भी जुड़ गया है। लेकिन ट्विस्ट ये है कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने बॉलीवुड फिल्मों से नहीं बल्कि एक हॉलीवुड फिल्म से शुरुआत की है। जिसका पहला टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है और इस टीजर के बाद हर जगह सुहाना की तारीफ हो रही है। इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर और राइटर थिओडोर जिमेनो हैं। सुहाना की इस शार्ट फिल्म में उनके अपोजिट काम करने वाले एक्टर का नाम ऑस्कर है।
नवरात्रि के मौक़े पर यशराज फ़िल्म्स ने अपनी अगली फ़िल्म मर्दानी 2 का फ़र्स्ट लुक टीज़र जारी किया गया है। मर्दानी फ्रेंचाइजी की इस दूसरी फ़िल्म में रानी एक बार फिर पुलिस अफ़सर के किरदार में दिखेंगी और इस बार एक नई बुराई का अंत करने निकलेंगी। क़रीब 38 मिनट का टीज़र काफ़ी धमाकेदार है और रानी का 'एंग्री यंग वुमन' वाला अंदाज़ देख आप भी हैरान रह जाएंगे। फ़िल्म इसी साल 13 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है।
तीसरे हफ़्ते में ड्रीम गर्ल ने शुक्रवार को 3.40 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि शनिवार को 6.30 करोड़ और रविवार को 6.50 करोड़ कमा लिये। तीसरे सोमवार को फ़िल्म ने 2 करोड़ जमा किये। ड्रीम गर्ल पहले ही सुपर हिट घोषित की जा चुकी है। ड्रीम गर्ल का 13 सितम्बर को रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म ने लगभग 10 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो आयुष्मान की सबसे बड़ी ओपनिंग है।
4. Lata Mangeshkar ने 90 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू : सुर कोकिला Lata Mangeshkar ने पिछले दिनों ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर बॉलिवुड की तमाम हस्तियों और उनके फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। लेकिन लता जी के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है। दरअसल, बॉलिवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 90 वर्ष की उम्र में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। लता जी सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। अब वह इंस्टाग्राम पर भी फैंस के साथ जुड़ी रहेंगी।
लता मंगेशकर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर शेयर करते हुए लता जी ने लिखा, 'नमस्कार! आज पहली बार आप सबसे इंस्टाग्राम पर जुड़ रही हूं।’ अपनी ट्रेडमार्क सफेद साड़ी में नजर आ रहीं लता जी हमेशा की तरह ग्रेसफुल लग रही हैं। हालांकि अभी तक उनका अकाउंट वेरिफाइ नहीं हो पाया है।
प्यार का पंचानामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस करने वाले अभिषेक पाठक नई फिल्म 'उजड़ा चमन' के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं। इस फिल्म के साथ वह बॉलीवुड में डायरेक्शन में भी उतर रहे हैं। मेकर्स ने एक अक्टूबर को फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।