Bigg Boss season 13 में हर दिन एक नया हंगामा देखने को मिलता है जहां कहीं किसी के बीच तकरार होती है तो कहीं किसी के खिलाफ षडयंत्र बनाया जाता है इसी बीच आज 10.30 बजे आप देखेंगे Bigg Boss के घर की एक और तकरार जो न्यूज एंकर Shefali Bagga और Siddharth Shukla के बीच देखने को मिले, दरअसल Bigg Boss के घर के Hospital Task के दौरान जहां टीम ए ने Perform किया वहीं आज टीम बी मरीज बनेगी और इसी बीच शेफाली और सिद्धार्थ के बीच तकरार होगी, बात काफी आगे बढ़ जाएगी और दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं आप देखेंगे, आपको बता दें कि इससे पहले न्यूज़ चैनल के एंकर ने बिग बॉस के अभी तक किसी सीजन में हिस्सा नहीं लिया था शैफाली न्यूज़ एंकर तो हैं ही साथ ही वो रीयल लाइफ में बेहद बोल्ड भी हैं, पिछले तीन सालों से शेफाली तेज न्यूज़ चैनल के साथ काम कर रही हैं.
Bigg Boss 13 Day 4: Shefali Bagga बोलेंगी Siddharth Shukla को "निठल्ला"
Publish Date:Thu Oct 03 18:05:00 IST 2019