Bigg Boss 13 ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया था। इस Task में Show में पहली बार लड़कों की तकदीर लड़कियों के हाथ में थी। दरअसल, टास्क में शो में मौजूद पांचों लड़कों को एक-एक तालाब दिया गया था और सभी लड़कियों को मछलियों से भरी टोकरी मिली थी। लड़कियां जिस लड़के को घर से बेघर होने के लिए Nominate करना चाहती थीं, उन्हें उस लड़के के तालाब में अपनी टोकरी में रखी सभी मछलियां उस लड़के के तालाब में डालनी थीं। Devoleena Bhattacharjee घर की Queen हैं इसलिए उन्हें मछलियों से भरी दो टोकरियां दी गईं, जो उन्हें किसी एक ही लड़के के तालाब में डालनी थी।टास्क के आखिर में जिस लड़के के तालाब में सबसे कम मछलियां होतीं, उन्हें अगले हफ्ते की नॉमिनेशन से सुरक्षित किया जाना था। इसी के तहत Siddharth Shukla अगले हफ्ते की Nomination से सुरक्षित हो गए हैं, क्योंकि टास्क के आखिर में उनके तालाब में एक भी मछली नहीं थी और इसी के साथ बाकी चारों लड़के एलिमिनेशन में आ गए हैं। जबकि Rashami Desai Siddharth Shukla को बचाना नहीं चाहती थीं। लेकिन Rashami Desai के Plan को Devoleena Bhattacharjee ने पूरा होने नहीं दिया और Devoleena Bhattacharjee और Dalljiet kaur ने आखिर में Siddharth Dey के तालाब में Fishes डालीं और वो Nominate हो गए। जबकि Shefali Siddharth Dey को बचाना चाहती थीं।
Siddharth Shukla को Nomination से बचाने के लिए Devoleena Bhattacharjee ने Rashami Desai को दिया धोखा
Publish Date:Sat Oct 12 16:44:46 IST 2019