Bigg Boss 13 Day 12 के घर से बाहर होने के दिन भी करीब आ गए हैं लेकिन आज यानि 11 अक्टूबर को Bigg Boss ने लड़कियों को Nomination से बचने का मौका दिया है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए Rashami, Shehnaaz, Dalljiet और Koena Mitra Nominate हुए हैं और पहले इन चारों की किस्मत का फैसला Public Voting के जरिए होना था लेकिन अब Bigg Boss ने एक Task के जरिए इन चारों में से एक को के बाद Nomination से बचने का मौका दिया है। इस कार्य में सफल होने पर विजेता लड़की safe हो सकती है। इस खेल में घड़ी की सुई लड़कियों की किस्तम का फैसला करेगी जिसके लिए चारों को काफी मेहनत करनी हैं। और खुद को Nomination से बचाने के लिए Rashami, Shehnaaz, Dalljiet और Koena में कड़ा मुकाबला देखने को भी मिलने वाला है।
Bigg Boss 13 Day 12: Nomination से बचने के लिए भिड़ गईं Rashami, Shehnaaz, Dalljiet और Koena | Tonig
Publish Date:Fri Oct 11 17:42:13 IST 2019