Bigg Boss 13 Day 10 के 9 अक्टूबर को दिखाए गए एपिसोड में काफी हाई ड्रामा देखने को मिला। जहां शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) का रिश्ता माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के चलते बिखरता हुआ नजर आया। वहीं, क्वीन नंबर वन टास्क में आखिरी मटका देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का रखा हुआ था, जिसके चलते वो घर की पहली क्वीन बन गई हैं। देबोलिना घर की नई क्वीन बनती हैl वह नॉमिनेशन से भी बच जाती हैंl वह घर के सभी नियमों की पहरेदार भी बन जाती हैंl इसके पहले अबू मलिक चाबी लेकर देबोलिना को बाहर निकालते है और वह क्वीन बनती हैंl इसके बाद शहनाज़ गिल सिद्धार्थ शुक्ल को रश्मि देसाई की बातें बताती हैंl बते दे क्वीन बनने की रेस में एलिमिनेशंस के बाद टास्क के अंत में दिलजीत कौर और देवोलीना भट्टचार्जी ही बचे थे. गार्ड बने लड़कों ने देवोलीना को बाहर लाने का फैसला किया. अबु मलिक देवोलीना को लेकर बाहर आते हैं. जबकि दिलजीत का मटका फोड़ दिया गया. और इस तरह देवोलीना को रानी नंबर 1 चुन लिया गया.
Bigg Boss 13 Day 10 Review: Devoleena बनी घर की पहली Queen
Publish Date:Thu Oct 10 17:20:48 IST 2019