Bigg Boss के घर में आज 10वां दिन होगा जिसमें सभी घरवाले Salman Khan के समझाने के बाद अब कुछ ज्यादा ही घर में दिखने की कोशिश कर रहे हैं जैसा कि हमने कल देखा जिसमें सभी घर में रोटी और चावल को लेकर आपस में लड़ पड़े, ये लड़ाई लगभग पूरा दिन चली और उसके बाद Queen Task दिया गया, अब बात आती है Queen Task की जिसमें सभी लड़कों को एक चाबी से दरवाजा खोलकर घर के दूसरे हिस्से में से किसी एक लड़की को चुनेंगे जोकि किसी और लड़की के नाम की मटकी पूल में डालेंगी जिसे वो Queen बनते नहीं देखना चाहती, वहीं इस Task में कई लड़ाई हुईं मन-मुटाव हुए साथ ही अंतिम में आज देखा जाएगी कि Koena Mitra भी खुलकर सामने आईं हैं और वो अब जीतना चाहती हैं, इस Queen Task में आज Koena Mitra और Rashmi Desai के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, देखिए आज रात 10.30 बजे