Volvo XC40 अपने लुक्स से इम्प्रेस करने कामयाब हो जाती है, आप इसे किसी से एंगल से देखिये ये आपको एक कम्प्लीट SUV नजर आएगी, जबकि इस सेगमेंट की बाकी अन्य गाड़ियों में क्रॉस ओवर की झलक दिखाई देती है, हालांकि BMW X1 लम्बाई के मामले में इससे 14mm ज्यादा लम्बी जरूर है लेकिन उंचाई, चौड़ाई, के मामले में XC40 अन्य गाड़ियों से काफी आगे है। इसके डिजाइन में वोल्वो की अन्य गाड़ियों की झलक नजर आती है, लेकिन फिर भी यहां आपको काफी कुछ नया नजर आएगा।
Volvo XC40 में क्या कुछ है खास, जानें खरीदने के 5 सबसे बड़े कारण
Publish Date:Fri Oct 11 12:05:37 IST 2019