2019 BMW 7 सीरीज फेसलिफ्ट सेडान में भारी संख्या में परिवर्तन देखने को मिलेंगे। फ्रंट से देखने पर इसमें बड़ी क्रोम किडनी ग्रिल, शार्पर और स्लिमर LED हेडलैंप्स और मस्कुलर बम्पर के साथ व्हील आर्क्स दिए जाएंगे। BMW 7 सीरीज फेसलिफ्ट की किडनी ग्रिल पहले के मुकाबले 47% बड़ी होगी और इसके लोगो का व्यास (Diameter) 12mm बड़ा होगा। विंडो ग्लास अब 5.1mm पतला होगा और इसके रियर व्हील आर्क्स में अतिरिक्त इंसुलेशन दिया जाएगा ताकि इसका केबिन शांत रहे। 2019 BMW 7 सीरीज सेडान एक प्रीमियम कीमत के साथ आएगी, यानी इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये से लेकर 1.40 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) हो सकती है।
BMW 7 Series: अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स के साथ कमाल की ड्राइविंग डायनामिक्स
Publish Date:Fri Oct 25 14:42:09 IST 2019