नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एक समय था जब Chetak दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया था। देशभर में इसके करीब 1 करोड़ 30 लाख ग्राहक थे, लेकिन समय के साथ ये अपनी चमक खोते चला गया और वो समय भी आया जब कंपनी ने इसे साल 2006 में बंद कर दिया, लेकिन अब करीब डेढ़ दशक बाद ये स्कूटर वापस आ चुका है। Bajaj Chetak Electric Scooter भारत में पेश हो गई है। साल 2006 में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया था, लेकिन अब करीब डेढ़ दशक बाद यह इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है। एक समय इसके 1 करोड़ 30 लाख ग्राहक हुआ करते थे। वहीं, इसी सप्ताह भारतीय बाजार में Mahindra Bolero Power Plus और Mercedes Benz G350d लॉन्च हो गई हैं। इसके अलावा Maruti Suzuki S-Presso, Kia Seltos, MG Hector और Renault Triber की बिक्री के बारे में सुनकर आप भी कहेंगे कि आटो सेक्टर में कहां है मंदी? Auto Weekly Wrap में देखिए पिछले 7 दिनों की बड़ी खबरें।