Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Varunavat Landslide: 15 से अधिक परिवारों ने छोड़ा घर, वरुणावत सर्वे को आज पहुंचेंगे टीएचडीसी और जीएसआइ विशेषज्ञ

Varunavat Landslide उत्तराखंड के उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत से भूस्खलन जारी है। भूस्खलन के खतरे से आशंकित 15 से अधिक परिवारों ने क्षेत्र से पलायन कर लिया है। विस्तृत अध्ययन के लिए टीएचडीसी और भारतीय भूसर्वेक्षण संस्थान (जीएसआइ) की टीम शुक्रवार को उत्तरकाशी पहुंचेगी। बता दें कि गत 27 अगस्त और तीन सितंबर को वरुणावत पर्वत के पूर्वी क्षेत्र से भारी भूस्खलन हुआ था।

By Shailendra prasad Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 06 Sep 2024 02:36 PM (IST)
Hero Image
Varunavat Landslide: आज शुक्रवार से भूस्खलन क्षेत्र का सर्वे करेगी टीएचडीसी और जीएसआइ की टीम

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी । Varunavat Landslide: वरुणावत पर्वत से भूस्खलन हल्का भूस्खलन जारी है। बृहस्पतिवार की सुबह के दौरान भी भूस्खलन क्षेत्र से मलबे के साथ बोल्डर गिरे। भूस्खलन के खतरे से आशंकित आबादी क्षेत्र से 15 से अधिक परिवारों ने रिश्तेदारों के घर और कमरा लेकर अन्यंत्र चले गए हैं।

वहीं भूस्खलन का विस्तृत अध्ययन के लिए टीएचडीसी और भारतीय भूसर्वेक्षण संस्थान (जीएसआइ) की टीम शुक्रवार को उत्तरकाशी पहुंचेगी।

जीएसआइ और टीएचडीसी की टीम के पहुंचने की सूचना बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन को मिली। गत 27 अगस्त और तीन सितंबर को वरुणावत पर्वत के पूर्वी क्षेत्र से भारी भूस्खलन हुआ।

यह भी पढ़ें- Haridwar में की अखाड़ा परिषद ने घोषणा, प्रयागराज कुंभ में ‘शाही’ और ‘पेशवाई’ शब्द का नहीं करेगी प्रयोग

इस भूस्खलन के कारण मस्जिद मोहल्ला से लेकर गोफियारा तक के आबादी क्षेत्र में हड़कंप है। जिला प्रशासन की ओर से 50 परिवारों को मानसून सीजन तक सुरक्षित स्थानों पर कमरा लेने को लेकर नोटिस जारी किया।

भूस्खलन के विस्तृत अध्ययन और उपचार के लिए भेजा था पत्र

इसके अलावा भूस्खलन के विस्तृत अध्ययन और उपचार कार्य कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने शासन को पत्र भेजा। शासन को भेजे पत्र में प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के लिए तात्कालिक एवं दीर्घकालीन उपाय सुनिश्चित किए जाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में यू-ट्यूबर की पिटाई के बाद जागी Dehradun Police, सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की परेड शुरू

साथ ही भारतीय भूसर्वेक्षण संस्थान (जीएसआइ) और टीएचडीसी के विशेषज्ञों से भूवैज्ञानिक सर्वे करवाने की संस्तुति की। जिसके बाद शासन की ओर से टीएचडीसी और जीएसआइ की टीम को पत्र भेजा। टीएचडीसी और जीएसआइ की टीम शुक्रवार को उत्तरकाशी पहुंची रही है।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि विशेषज्ञ एजेंसी की मदद लेकर प्रभावित क्षेत्र में जल्द सुरक्षात्मक और उपचार कार्य करवाया जाएगा। वरुणावत की तलहटी के बफर जोन में खतरे की आशंका वाले क्षेत्र में निवासित लोगों को सुरक्षा को दृष्टिगत अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है। कुछ परिवार शिफ्ट हो चुकी है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर