Move to Jagran APP

100 दिन का रोजगार देने में उत्तरकाशी प्रदेश में अव्वल

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में रोजगार की स्थिति सबसे बदहाल रही है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Mar 2021 03:02 AM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 03:02 AM (IST)
100 दिन का रोजगार देने में उत्तरकाशी प्रदेश में अव्वल
100 दिन का रोजगार देने में उत्तरकाशी प्रदेश में अव्वल

शैलेंद्र गोदियाल, उत्तरकाशी

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में रोजगार की स्थिति सबसे बदहाल रही है। इसके बीच राज्य में उत्तरकाशी ऐसा जनपद है, जहां सबसे अधिक परिवारों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 100 दिनों का रोजगार मिला। इसी वित्तीय वर्ष में तीन मार्च तक उत्तरकाशी जनपद में 5474 परिवारों को 100 दिन का रोजगार मिल चुका है, जबकि राज्य के नैनीताल जनपद में सबसे कम केवल 1002 परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार मिल सका।

लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरी के साथ उत्तरकाशी में मनरेगा से जुडे़ कार्यों में बड़ी संख्या में रोजगार सृजन हुआ। ग्रामीण कामगारों को इससे जोड़ा गया। जो प्रवासी आए उनको भी मनरेगा के तहत गांव में रोजगार उपलब्ध कराया गया। उत्तरकाशी में इस वर्ष के लिए स्वीकृत बजट का 80 फीसद से अधिक काम पूर्ण कर लिया है। जिला विकास अधिकारी विमल कुमार ने बताया कि जनपद में 86455 परिवारों के जॉब कार्ड बने हैं, जिनमें 84205 जॉब कार्ड सक्रिय हैं।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मनरेगा में अच्छे प्रदर्शन के लिए जनपद के विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के बावजूद मनरेगा के अंतर्गत तत्परता से शुरू हुए कार्यों से ग्रामीणों व प्रवासियों को बड़ी संख्या में सीधे रोजगार मिला। मनरेगा कार्यों ने विपरीत परिस्थितियों में भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गतिशील रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पंचायत प्रतिनिधियों की जागरूकता और मनरेगा टीम की सक्रियता से जनपद में आगे भी मनरेगा के तहत बेहतरीन कार्य होंगे। मनरेगा में 100 दिन रोजगार पाने वाले लाभार्थी

जनपद,परिवारों की संख्या

उत्तरकाशी,5474

पिथौरागढ़,3420

चंपावत,3403

देहरादून,3275

रुद्रप्रयाग,3024

पौड़ी गढ़वाल,1817

चमोली,1717

यूएसनगर,1671

टिहरी गढ़वाल,1651

अल्मोड़ा,1651

बागेश्वर,1242

नैनीताल,1002

कुल,30623

------------------

(स्त्रोत- ग्राम्य विकास विभाग)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.