Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi News: नाबालिग को भगाया, एक युवती सहित चार गिरफ्तार; पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

    By Shailendra prasadEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 09:19 AM (IST)

    Uttarkashi News एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवती सहित तीन युवकों को डाकपत्थर विकासनगर से गिरफ्तार किया है। नाबालिग के पि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttarkashi News: पुलिस ने एक युवती सहित तीन युवकों को डाकपत्थर विकासनगर से गिरफ्तार किया है।

    संवाद सूत्र, पुरोला: Uttarkashi News: एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवती सहित तीन युवकों को डाकपत्थर विकासनगर से गिरफ्तार किया है। तीन युवकों के विरुद्ध अपहरण सहित पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया, जबकि युवती के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरोला के एक गांव की नाबालिग लड़की स्वजन के साथ गत 15 जून को नौगांव के एक गांव के मेले में आयी थी। परंतु शाम को नाबालिग वापस घर नहीं लौटी। नाबालिग के पिता ने 16 जून को पुरोला थाने में तहरीर दी। पुलिस ने नाबालिग का मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन विकासनगर आयी।

    16 जून की रात को पुलिस ने नाबालिग लड़की को डाकपत्थर विकासनगर से बरामद किया। मौके से अनन्या चौहान पुत्री सोनू निवासी डांडा कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल, हिमांशु पुत्र बिक्रम सिंह निवासी केमाल चंबा टिहरी गढ़वाल, विक्रम सिंह पुत्र मुन्ना सिंह ग्राम खाटवा चकराता, सूरज कुमार पुत्र धर्मदास ग्राम कचटा कालसी को भी गिरफ्तार किया।

    15 जून को नौगांव आए थे तथा नाबालिग को भगाकर विकासनगर लेकर गए थे। पुलिस के अनुसार विक्रम सिंह के साथ नाबालिग का संपर्क फोन के जरिये हुआ। काफी समय से दोनों बातचीत करते थे। 15 जून को विक्रम अपने अन्य साथियों के साथ नौगांव आया।

    मेले में आई नाबालिग लड़की को इन्होंने नौगांव बुलाया और उसे विकासनगर लेकर गए। पुरोला के थानाध्यक्ष खजान सिंह चौहान अपहरण सहित पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों को मुंसीफ न्यायालय पुरोला में पेशकर न्यायिक हिरासत में टिहरी जेल भेज दिया है। युवती विकासनगर में एक कपड़े की दुकान में काम करती है।