Move to Jagran APP

गाजणा में आठ दिवसीय पर्यटन महोत्सव शुरू

विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तरकाशी जनपद में कार्यक्रम आयोजित हुए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Sep 2020 10:52 PM (IST)Updated: Mon, 28 Sep 2020 05:14 AM (IST)
गाजणा में आठ दिवसीय पर्यटन महोत्सव शुरू
गाजणा में आठ दिवसीय पर्यटन महोत्सव शुरू

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तरकाशी जनपद में कार्यक्रम आयोजित हुए। हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी उत्तरकाशी व हिमालयन एयरो स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन की ओर से गाजणा पर्यटन सर्किट के अंतर्गत ठांडी जालंग गांव में आठ दिवसीय महोत्सव का गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने वर्चुअल उद्घाटन किया।

loksabha election banner

इस मौके पर विधायक ने कहा कि गाजणा पर्यटन सर्किट में कमद से कुश कल्याण, सहस्त्रताल ट्रैक के लिए जो भी आवश्यक सुविधा की जरूरत होगी। उसको लेकर कार्य किया जाएगा। जाड़ी संस्थान के सचिव द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि वर्ष 2017 से पर्यटन के मानचित्र पर गाजणा, जालंग को स्थान दिलाने के लिये कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर ग्रामीणों ने भयूंणी बुग्याल में लोकनृत्य कर पर्यटन उत्सव मनाया।

इस मौके पर गजेंद्र सिंह राणा, अबल सिंह राणा, रमेश चमोली, भूपेन्द्र सेमवाल, यसवीर राणा, महेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।

30 पर्यटकों का दल गर्तांगगली, नेलांग रवाना

अनघा माउंटेन एसोसिएशन एवं वेयर ईगल्स डियर के नेतृत्व में 30 पर्यटकों का दल गर्तांगगली, नेलांग और जादूंग गांव के लिए रवाना हुआ। रविवार सुबह पुलिस उपाधीक्षक दीवान सिंह मेहता ने दल को हरी झंडी दिखकर रवाना किया। यह दल 28 सितंबर को वापस लौटेगा। इस दल में स्थानीय पर्यटकों के साथ दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, नोएडा के पर्यटक शामिल हैं। इससे पूर्व हर की दून प्रोटैक्शन एंड माउंटेनियरिग एसोसिएशन की ओर से इंदिरावती नदी के कैचमेंट क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया।

कार्यक्रम में अनघा माउंटेन के संयोजक अजय पुरी, तिलक सोनी, अनघा के अध्यक्ष हिमांशु जोशी, सचिव राघवेंद्र उनियाल, उत्तम गुसाईं, सुभाष कुमाईं, अरविद कुड़ियाल, केसी कुड़ियाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.