Move to Jagran APP

उत्तराखंड ने पहले दिन दो विकेट पर बनाए 490 रन

कूच बिहार ट्रॉफी मैच में उत्तराखंड टीम की बादशाहद कायम है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 07:00 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 07:00 PM (IST)
उत्तराखंड ने पहले दिन दो विकेट पर बनाए 490 रन
उत्तराखंड ने पहले दिन दो विकेट पर बनाए 490 रन

जागरण संवाददाता, काशीपुर : कूच बिहार ट्रॉफी मैच में उत्तराखंड टीम की बादशाहद कायम है। टीम ने पहले दिन दो विकेट पर 490 रन बना लिए हैं। संयम अरोरा ने संयम दिखाते हुए 276 रन बनाए और मैदान पर डटे हैं। जबकि बिहार के खिलाफ 334 रन बनाने वाले अवनीश सुधा 189 रन बनाकर आउट हो गए।

loksabha election banner

हाईलैंडर्स स्पो‌र्ट्स एकेडमी में चार दिवसीय कूच बिहार ट्रॉफी मैच उत्तराखंड और पांडिचेरी के बीच सोमवार को शुरू हुआ। पांडिचेरी के कप्तान ऋषभ वेलावड़ी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। उत्तराखंड टीम का आगाज मनीष और अवनीश सुधा ने किया। उत्तराखंड का स्कोर 46 था तो मनीष आठ रन पर आउट हो गए। इसके बाद संयम अरोरा मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे। संयम व सुधा ने संयम दिखाते हुए 433 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सुधा 231 गेंद पर 189 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि पहले दिन का मैच समाप्त होने तक संयम 304 गेंद पर 276 रन और गौरव जोशी पांच रन पर नाबाद रहे। पांडिचेरी की तरफ से राजाराम ने 58 रन देकर एक विकेट और अजगन आर ने 20 रन देकर एक विकेट लिया। उत्तराखंड का पहला विकेट 46 रन पर और दूसरा विकेट 479 रन पर गिरा। नीतिश ने 10 ओवर में 56, राजाराम ने 14 ओवर में 58, ऋषभ ने 11 ओवर में 58, अरबजाज ने 17 ओवर में 104, आर्यन बांगड ने 22 ओवर में 115, अजगन आर ने चार ओवर में 20 रन, लोगेश ने दो ओवर में 12 और निपुण गायकवाड़ ने 14 ओवर में 71 रन दिए। मैच रेफरी अमित पाठक, अंपायर केशव कोली, टोनी अमैती, ऑनलाइन स्कोरर राजेंद्र तिवारी, मैनुअल स्कोरर वैभव भारद्वाज थे। इससे पहले मैच का शुभारंभ संयुक्त आयुक्त आयकर जितेंद्र सोनकर ने किया। इस मौके पर बीसीसीआइ चयनकर्ता फिरोज, एकेडमी के प्रबंधक संजय ठाकुर, राजेंद्र सक्सेना, अमर पाल, शरद पंत, भरत पंत, मनीष आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.