Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:35 PM (IST)
किच्छा में एक युवती ने हरेंद्र नामक युवक पर शादी का झांसा देकर सात साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार जब उसने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक पीड़िता से पीछा छुड़ाना चाहता था।
जागरण संवाददाता, किच्छा। शादी का झांसा देकर सात साल तक युवती का शारीरिक शोषण किया। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया, तो आरोपित युवक ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिकायत पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। पुलभट्टा थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस से की शिकायत में कहा हरेंद्र पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम भंगा थाना पुलभट्टा शादी का झांसा देकर पिछले सात सालों से उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
विवाह की बात करने पर वह उसे टालता रहा। छह माह पूर्व जिद करने पर उसने नवंबर में शादी के लिए सहमति दे दी। 11 अगस्त को हरेंद्र उसे अपने साथ रुद्रपुर स्थित होटल में ले गया तथा कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। किच्छा के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हरेंद्र ने उसके स्वजन को भी जानकारी दी। स्वजन उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक ने जहरीला पदार्थ दिए जाने की जानकारी दी। आरोप लगाया कि हरेंद्र ने उससे पीछा छुड़वाना की नीयत से उसे जहरीला पदार्थ देकर जान से मारने का प्रयास किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।