जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से बड़ी खबर सामने आयी है। जिले के रुद्रपुर के आदर्श कालोनी निवासी युवती के आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि शक्तिफार्म निवासी युवक ने पुत्री को दूसरे युवक से तय शादी न तोड़ने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी, जिससे मानसिक तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली।

युवती के आत्महत्या करने के बाद मां को लगा सदमा

इसके बाद पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी निवासी एक महिला ने सौंपी तहरीर में कहा कि 24 दिसंबर की सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसकी पुत्री कमरे में नहीं थी। दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद पोस्टमार्टम कर पुत्री का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पुत्री के आत्महत्या के कारण वह सदमे में चली गई थी, जिसके कारण उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।

वीडियो वायरल करने की धमकी दी तो युवती ने कर ली आत्महत्या

महिला का आरोप है कि उसकी पुत्री ने कई बार बताया था कि शक्तिफार्म निवासी पवित्र अरुण अपनी बहन के घर आता है। वह उसकी पुत्री से प्रेम करने की बात कहते हुए उससे अक्सर बात करता था। इस दौरान उसने पुत्री के साथ फोटो व वीडियो भी बना ली थी। आरोप है कि वह अपनी बहन व जीजा की शह पर ही उसकी पुत्री से प्रेम प्रसंग की बात करता था। उसने कई बार उसकी बहन से शिकायत भी कि लेकिन वह नहीं माना। इस पर उसने अपनी पुत्री का विवाह कहीं और तय कर दिया। जिस पर पवित्र अरुण उसकी पुत्री को फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। जिससे पुत्री ने भय और प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली।

इस घटना को लेकर कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Nirmal Pareek