Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पहुंचकर महिला के उड़ गए होश, अंदर सबकुछ था बिखरा

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 06:02 AM (IST)

    महिला जब बेटी के साथ मायके से वापस लौटी तो घर के अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। सबकुछ अस्‍त-व्‍यस्‍त था।

    काशीपुर, [जेएनएन]: महिला अपनी बेटी के साथ मायके गई थी। जब वह घर लौटी तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। सबकुछ अस्त-व्यस्त था। उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि वह अब क्या करे।
    बीते रोज उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में नई बस्ती, कटोराताल निवासी नुरूल हसन कलियर शरीफ में रहते है। उनकी पत्नी फहमीदा खातून यहीं रहती है। वह अपनी बेटी के साथ मायके जसपुर खुर्द गई थी। देर शाम जब वह घर लौटी तो घर का गेट खुला पाया। इसके बाद जब अंदर गई तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। आलमारी खुली मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: थाने में महिला पुलिसकर्मी का जैकेट चोरी, उसमें थे सोने के झुमके
    आलमारी में रखी 18 हजार नकदी, सहित हजारों रुपये के जेवरात गायब थे। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का माल बरामद कराने की गुहार लगाई है।

    पढ़ें: चोरों ने नहीं छोड़ा भगवान का दर, ले गए चांदी के बर्तन और मूर्ति

    पढ़ें: पासपोर्ट बनाने दफ्तर पहुंचा युवक, सुनकर लगा ऐसा शॉक, उड़ गए होश