Move to Jagran APP

हरियाणा के चार जिलों में है शातिर बदमाशों का आतंक

सितारगंज में वाहन जांच के दौरान मंगलवार शाम को पकड़े गए तीन शातिर बदमाशों का हरियाणा के चार जिलों में आतंका है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 11:42 PM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 11:42 PM (IST)
हरियाणा के चार जिलों में है शातिर बदमाशों का आतंक
हरियाणा के चार जिलों में है शातिर बदमाशों का आतंक

जागरण संवाददाता, सितारगंज : वाहन जांच के दौरान मंगलवार शाम को पकड़े गए तीन शातिर बदमाशों का हरियाणा के चार जिलों में आतंक है। सभी कुख्यात अशोक राठी गैंग गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। हत्या, लूट, मारपीट, तस्करी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। हरियाणा में इनपर 50 हजार से लेकर एक लाख तक का इनाम घोषित है। सभी के खिलाफ सितारगंज थाने में भी मुकदमा दर्ज कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

loksabha election banner

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कोतवाली में पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश उत्तराखंड में छिपने के लिए आए थे। यहां से वे मंगलवार को कार से नैनीताल की ओर जा रहे थे कि स्थानीय पुलिस की मुस्तैदी से दबोच लिए गए। बदमाशों से असलहा भी बरामद

गिरफ्तार पवन नेहरा, आशीष व मोनू उर्फ सुक्खा के पास से 312 बोर का एक-एक तमंचा व दो-दो कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने पूछताछ में उनके स्थानीय नेटवर्क को भी खंगाला। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही दूसरे बड़े मामलों का भी पर्दाफाश हो सकता है। टॉप टेन में शामिल है पवन

पुलिस के अनुसार पवन नेहरा पुत्र दयाराम निवासी ग्राम बुड़का थाना बिलासपुर जनपद गुरुग्राम हरियाणा पुलिस की टॉप टेन अपराधी सूची में चौथे नंबर पर है। वह रेवाड़ी क्षेत्र में ललित उर्फ मोनी की हत्या में वांछित है। छह फरवरी, 2020 को उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 302, 307, 34, सेक्टर 9 गुरुग्राम में तीन व्यक्तियों की एक साथ हत्या करने पर आईपीसी की धारा 148, 149, 302, 307 व थाना सोहना क्षेत्र में जून 2020 को एक व्यक्ति की हत्या करने पर धारा 302, 34 में मुकदमा दर्ज है। बहादुरगढ़ में सोनिया पत्नी राजीव निवासी छारा गांव की हत्या में भी वह शामिल रहा।

------

आशीष ने सिपाही को मारी गोली

आशीष उर्फ जेडी पुत्र जयदीप निवासी ग्राम खुंगई थाना झज्जर जिला झज्जर में दो सगे भाइयों की हत्या का आरोप है। वर्ष 2019 में ग्राम सिद्रावली थाना बिलासपुर में एक युवक को पांच गोली मारी थी। इसके बाद आशीष ने गुरुग्राम में तैनात एक सिपाही को गोली मारी, जिसमें वह बाल-बाल बचा।

----------

मोनू का रोहतक तक खौफ

शातिर मोनू उर्फ सुक्खा पुत्र लखमी निवासी ग्राम निदाना थाना महम जिला रोहतक के खिलाफ थाना रेवाड़ी क्षेत्र में ललित उर्फ मुनि की हत्या में मुकदमा दर्ज है। थाना कोटकासिम जिला अलवर में जितेंद्र उर्फ टिल्लू की हत्या भी इसका नाम सामने आया। सेक्टर नौ गुरुग्राम में तीन व्यक्तियों की एक साथ हत्या में भी वांछित है।

14 को पहुंचे सितारगंज

तीनों शातिर हरियाणा में गिरफ्तारी से बचने के लिए 14 नवंबर को सितारगंज पहुंचे। यहां उन्होंने मनप्रीत के माध्यम से कमरा किराए पर लिया और बिना किसी के संपर्क में आए रहने लगे। यशपाल की गिरफ्तारी खोलेगी अहम राज

तीनों शातिर बदमाशों का चौथा साथी यशपाल फरार है। उसी के माध्यम से ये सभी मनप्रीत के संपर्क में आए। कार की भी व्यवस्था उसी के कहने पर हुई। फिलहाल वह फरार है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उसके हाथ लगते ही बदमाशों का उत्तराखंड कनेक्शन स्पष्ट हो जाएगा।

कार व मकान दिलवाना पड़ा महंगा

मनप्रीत पुत्र नामालूम निवासी रुद्रपुर ने आरोपितों को घूमने के लिए कार देने के साथ ही सितारगंज में रहने के लिए मकान भी उपलब्ध कराया था। पुलिस ने मनप्रीत पर संगीन अपराधों में संलिप्त बदमाशों को आश्रय दिलाने पर मुकदमा दर्ज कर मनप्रीत की हिस्ट्री भी खंगालनी शुरू कर दी है। बिना सत्यापन कमरा देने पर दस हजार का जुर्माना

मनप्रीत के कहने पर बिना सत्यापन कराए ही शातिर बदमाशों को कमरा देने के आरोप में जसकरण पुत्र सुखविदर सिंह निवासी वार्ड संख्या सात सितारगंज का दस हजार रुपये का चालान किया गया। पुलिस टीम 26 को होगी सम्मानित

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बदमाशों पर इनाम की राशि पुलिस टीम को दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बुधवार को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को 26 जनवरी को मेडल से सम्मानित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.