Move to Jagran APP

सूर्य की तल्खी से टूटा दस वर्षों का रिकार्ड

संस रुद्रपुर अप्रैल माह में सूर्य के तल्ख तेवर ने पिछले दस वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। अ

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 11:24 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2019 11:24 PM (IST)
सूर्य की तल्खी से टूटा दस वर्षों का रिकार्ड
सूर्य की तल्खी से टूटा दस वर्षों का रिकार्ड

संस, रुद्रपुर : अप्रैल माह में सूर्य के तल्ख तेवर ने पिछले दस वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। आलम यह है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री से पार पहुंच गया और मंगलवार को इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना बनी हुई है।

loksabha election banner

चिलचिलाती तेज धूप और गर्मी ने लोगों को दिन में घर से निकलना मुहाल कर दिया है। दोपहर में सड़क व बाजार खाली हो जा रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक दिन तक तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी और 17, 18 अप्रैल को आंधी व हल्की बारिश के बाद दो-तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोत्तरी पर लगाम लग सकता है। वहीं, इस बार मानसून पहले की तुलना में दस दिनों बाद आएगा और 850 मिमी. तक सामान्य बारिश ही होगी। कहा कि जो मानसून 22 जून तक आता था वह अलनिनो प्रभाव के कारण दस दिन विलंब जुलाई के प्रथम सप्ताह के अंत तक आएगा। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस, आ‌र्द्रता 19 प्रतिशत और हवा की गति नौ किमी. दक्षिण-पंश्चिम की दिशा से रही।

----

15 अप्रैल का पिछले नौ वर्षों का आंकड़ा

वर्ष अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान बारिश मिमी

2011 34.8 16.8 00

2012 28.2 16.4 0.4

2013 36.0 18.0 00

2014 34.5 16.5 00

2015 30.3 18.0 00

2016 38.1 17.1 00

2017 36.8 19.4 00

2018 35.2 15.0 00

2019 39.1 17.7 00

-------------

15 अप्रैल का तापमान पिछले दस वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। 17,18 अप्रैल को जिले में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश से अगले दो दिनों तक तापमान में वृद्धि पर लगाम लगने की संभावना है। वहीं अलनिनो की वजह से इस बार मानसून पहले की तुलना में दस दिन विलंब पांच-छह जुलाई से आएगा और सामान्य बारिश ही इस बार होगी।

- डॉ. आरके सिंह, मौसम विज्ञानी, जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.