Move to Jagran APP

ऊधमसिंह नगर में दर्दनाक हादसा, पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Girl died drowning in bucket in Udham Singh Nagar खेलते वक्त पानी से भरी बाल्टी में गिरी मासूम की उसमें डूबने से मौत हो गई। काफी देर बाद स्वजनों का ध्यान उधर गया तो उनमें कोहराम मच गया।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaPublished: Fri, 30 Sep 2022 10:14 PM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 10:14 PM (IST)
ऊधमसिंह नगर में दर्दनाक हादसा, पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

संवाद सहयोगी, बाजपुर : Girl died drowning in bucket in Udham Singh Nagar :ऊधम सिंह नगर में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना हो गई। इसने हर किसी को गम में डुबो दिया। जिले के बाजपुर में दोपहर के वक्त खेलते वक्त पानी से भरी बाल्टी में एक बच्ची गर गई, जिससे उसी बाल्टी में डूबने से उसकी मौत हो गई। बच्ची डेढ़ साल की थी। काफी देर बाद स्वजनों का ध्यान उधर गया तो उनमें कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

loksabha election banner

आंगन में खेल रही थी बच्ची

ग्राम महेशपुरा निवासी रूपबसंत सैनी की डेढ़ वर्षीय बेटी मानवी घर के आंगन में खेल रही थी। इसी बीच वह आंगन में रखी पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंच गई और पानी से खेलने लगी। इसी दौरान वह अचानक बाल्टी में गिर गई और बाल्टी में भरे पानी में डूब गई।

सब्जी की दुकान पर था पिता, मां उपले बना रही थी

पिता रूपबसंत ने बताया कि वह अपनी सब्जी की दुकान पर गया था, जबकि उसकी पत्नी रानी घर की छत पर गोबर के उपले बनाने के लिए गई थी। परिवार की अन्य महिलाएं कुछ दूरी पर स्थित दूसरे घर में काम करने गई थी, जबकि भाई मजदूरी करने के लिए बाहर गए थे। इसी बीच मेरी डेढ़ वर्षीय बेटी मानवी खेलते हुए आंगन में पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंच गई और बाल्टी में गिर गई। पास में सो रहे बड़े भाई देव ने जब उठकर देखा तो उसकी बहन बाल्टी में पड़ी थी।

अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित

रूपबसंत ने बताया कि बेटे देव ने तुरंत अपनी मां को सूचना दी और मां ने आकर मासूम बच्ची को अचेतावस्था में बाल्टी से बाहर निकाला, जिसे आनन फानन में ही अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में मातम छाया हुआ है। अचानक बेटी की मौत के बाद से सदमे में पहुंची मां का रो-रो कर बुरा हाल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.