Move to Jagran APP

किच्छा में कोका कोला के गोदाम पर आयकर विभाग का छापा, आइटी टीम कर रही दस्तावेजों की जांच

IT Raid at Coca Cola warehouse Kichha ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में आयकर विभाग की टीम ने किशनपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोका कोला के गोदाम पर छापेमारी की। तड़के हुई करवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

By Jagran NewsEdited By: Skand ShuklaPublished: Fri, 07 Oct 2022 02:17 PM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 02:17 PM (IST)
किच्छा में कोका कोला के गोदाम पर आयकर विभाग का छापा, आइटी टीम कर रही दस्तावेजों की जांच
शुक्रवार सुबह आयकर विभाग दिल्ली की टीम पुलिस लाइन से फोर्स लेकर किशनपुर स्थित कोका कोला के गोदाम पहुंची।

किच्छा, जागरण संवाददाता : IT Raid at Coca Cola warehouse Kichha ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में आयकर विभाग की टीम ने किशनपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोका कोला के गोदाम पर छापेमारी की। तड़के हुई करवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की छापेमारी गोदाम के मालिक के बंगलुरु सहित उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी किये जाने की बात सामने आई है।

loksabha election banner

आई टीम ने गोदाम को कब्जे में लिया

अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ कहने से इंकार कर दिया। शुक्रवार सुबह आयकर विभाग दिल्ली की टीम पुलिस लाइन से फोर्स लेकर किशनपुर स्थित कोका कोला के गोदाम एसएलएमजी बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड पर पहुंची। गोदाम का गेट खुलवा कर टीम ने पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। गेट के अंदर व बाहर आवाजाही रोक दी गयी।

खंगाले जा रहे कंप्यूटर और दस्तावेज

उसके बाद आयकर विभाग की टीम गोदाम के कार्यालय में कम्प्यूटर सहित वहां मौजूद दस्तावेज खंगालने में जुट गई। किच्छा के किशनपुर स्थित कोका कोला गोदाम में बरेली के परसाखेड़ा से कोका कोला के उत्पाद लाकर स्टॉक किए जाते हैं। यहां से कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती है।

अन्य सेंटर्स पर भी हुई छापेमारी

सूत्रों की माने तो लखनऊ शाहजहांपुर, परसाखेड़ा और किच्छा गोदाम में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इसका मालिक बैंगलोर का रहने वाला बताया जा रहा है। इस संबंध में गोदाम में मौजूद अधिकारियों से जब वार्ता का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

यह भी पढें

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री के घर और फ्लोर मिल पर छापे के बाद आईटी की टीम लौटी वापस 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.