Move to Jagran APP

वार्ड-11 के पवन शर्मा को मिली सबसे बड़ी जीत

संवाद सहयोगी, बाजपुर : विकासखंड क्षेत्र की तीन समितियों में संचालक पदों पर चुनाव शांति पूर्वक

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Jul 2018 11:34 PM (IST)Updated: Sun, 22 Jul 2018 11:34 PM (IST)
वार्ड-11 के पवन शर्मा को मिली सबसे बड़ी जीत
वार्ड-11 के पवन शर्मा को मिली सबसे बड़ी जीत

संवाद सहयोगी, बाजपुर : विकासखंड क्षेत्र की तीन समितियों में संचालक पदों पर चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुए। मतदान में सबसे अधिक मत पवन शर्मा ने हासिल किए तथा उनकी जीत सबसे बड़ी रही।

loksabha election banner

साधन सहकारी समिति केलाखेड़ा में रामनगर वार्ड से रमेश कुमार ने हर¨वदर ¨सह को 66, मसीत से प्रमोद ने लतीक को 9, सरकड़ी में ओमप्रकाश ने ¨सगारा ¨सह को 10, बरवाला में कुलदीप ने पल¨वदर को 42, लंकुरा में दर्शन ¨सह ने हरपाल ¨सह को 22 मतों से पराजित किया। प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति बाजपुर में वार्ड नंबर-एक में प्रेम ¨सह ने प्यारे लाल को 26 मतों से, वार्ड नंबर- दो में नाजरीन ने पूरन शर्मा को 75 मतों से, वार्ड नंबर-तीन में कोशल्या देवी ने जुबैदा को 15 मतों से, वार्ड नंबर-4 में परवेज ने वसीम को 97 मतों से, वार्ड नंबर-5 में ¨टकू यादव ने हरपाल ¨सह को 9 मतों से, वार्ड नंबर-7 में नजाकत ने किशन ¨सह को 2 मतों से, वार्ड नंबर-8 में अजीम अहमद ने मो.इमरान को 16 मतों से, वार्ड नंबर-10 में मुख्त्यार ¨सह ने परमजीत ¨सह को 19 मतों से, वार्ड नंबर-11 में हामिद हुसैन ने बिसरे खान को 48 मतों से शिकस्त दी। इसी प्रकार द्वितीय किसान सेवा सहकारी समिति बाजपुर में चार निदेशक पदों के लिए आठ प्रत्याशी आमने-सामने थे जिसमें वार्ड नंबर-चार में सरजीत ¨सह ने इंद्रप्रीत ¨सह को 35 मतों से, वार्ड नंबर-छह में चंद्र ¨सह ने प्रीतम ¨सह को 25 मतों से, वार्ड नंबर-आठ में सतनाम ¨सह ने अनिल कुमार को 17 मतों से, वार्ड नंबर-11 में पवन शर्मा ने होरी ¨सह को 117 मतों से पराजित किया। ==============

रामराज रोड पर लगा रहा जाम

बाजपुर : सहकारी समिति प्रथम व द्वितीय में संचालक पदों पर हुए चुनाव की वजह से रामराज रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे लोगों व वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा अपने वाहनों को रोड पर ही पार्क किया गया और सड़क पर दिनभर भीड़-भाड़ रही जिससे स्थिति और भी खराब हो रही थी। ======== दिनभर रहा गहमागहमी का माहौल

बाजपुर : प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति व द्वितीय किसान सेवा सहकारी समिति के कार्यालय रामराज रोड पर आमने-सामने हैं और दोनों की जगहों पर चुनाव के चलते समितियों पर दिनभर गहमागहमी का माहौल बना रहा। =========

बीच-बीच में शोर मचाते रहे समर्थक

बाजपुर : मतगणना के दौरान समर्थकों के प्रत्याशी बीच-बीच में शोर-शराबा व नारेबाजी करते रहे जिन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। एसआइ दीपक कुमार कौशिक, प्रदीप पंत, टीसी जोशी, दिनेश फत्र्याल व महिला एसआई अक्षु के साथ ही भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान सुरक्षा-व्यवस्था में लगाए गए थे। हो-हल्ला कर रहे समर्थकों की पुलिस से कई बार बहस भी हुई। =========

रि-काउं¨टग को लेकर हुआ विवाद

बाजपुर : प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति के वार्ड नंबर-सात में नजाकत ने सबसे कम मात्र दो वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी किशन ¨सह को शिकस्त दी। जिसमें करीब आधा घंटे बाद किशन ¨सह की तरफ से रि-काउं¨टग की मांग शुरू कर दी गई, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनने लगी। पुलिस ने बीच में पड़कर किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं एडीओ सहकारित गंगा ¨सह ने बताया कि रि-काउं¨टग के लिए कोई लिखित अनुरोध पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, यदि किसी के द्वारा लिखित में दिया जाता है तो इस पर विचार किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.