Move to Jagran APP

काशीपुर में ट्रक-पिकअप की भिड़ंत में चालक की मौत

काशीपुर में पिकअप और वाहन की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत नौ घायल।

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 12:34 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 12:34 AM (IST)
काशीपुर में ट्रक-पिकअप की भिड़ंत में चालक  की मौत
काशीपुर में ट्रक-पिकअप की भिड़ंत में चालक की मौत

जागरण संवाददाता, काशीपुर: राइस मिल से घर लौट रहे मजदूरों का पिकअप वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। जबरदस्त टक्कर में दिव्याग चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एलडी भट्ट चिकित्सालय लाया गया। जहा से छह घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक महुआखेड़ा गंज रोड स्थित ग्राम बासखेड़ा के पास आनंद राइस मिल में यूपी के ग्राम भगतपुर टाडा जिला मुरादाबाद के कई लोग पल्लेदारी का काम करते हैं। मंगलवार की देर रात लगभग दस मजदूर काम करके पिकप से अपने गाव ग्राम भगतपुर टाड वापस जा रहे थे। इमहुआखेड़ा गंज रोड स्थित ग्राम पैगा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार चौदह टायरा ट्रक और पिकप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप चला रहा यूपी के ग्राम सीतापुर बहेड़ी निवासी प्रेम सिंह (42) पुत्र मंगल सिंह की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पिकप में सवार ग्राम भगतपुर टाडा निवासी नदीम (18) पुत्र सब्बीर, इकबाल (40) पुत्र अली अहमद, अकील (38) पुत्र शब्बीर हुसैन, नईम (30) पुत्र शब्बीर हुसैन, अमन (18) पुत्र भगवान दास, खलील (42) पुत्र जमीरा, सरजील (45) पुत्र सद्दीक, रियाजुल (24) पुत्र जैनुहसन व असलम (35) पुत्र जुम्मन गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को वाहनों से एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल लेकर आए।

उधर सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ.राजीव गुप्ता ने पिकप चालक प्रेम सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि नदीम, इकबाल, सरजील, अमन, असलम व अकील की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं डा. गुप्ता ने बताया अधिकाश मजदूरों के सिर में चोटें आई हैं इसलिए उन्हें रेफर किया गया है।

वहीं सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे पिकप चालक मृतक प्रेम सिंह ने परिजनों ने बताया वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। साथ ही बताया माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। प्रेम सिंह अपने पीछे पत्नी और तीन बेटे जतिन (6), सचिन (4) व नितिन (3) को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

...

आमने-सामने बाइकों की भिडं़त, एक की मौत

संवाद सहयोगी, खटीमा: झनकईया रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिडं़त में एक नेपाली बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस में सुरक्षित रखवा दिया है।

पडोसी देश नेपाल चरती टोल नंबर सात थाना बाबाथान का 30 वर्षीय गोविंद गांव के निजी विद्यालय में शिक्षक था। मंगलवार को वह अपने रिश्तेदार ऊषा एवं सिरिया को लेकर देर रात झनकईया रोड से नेपाल घर लौट रहा था। इस बीच सूखापुल के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूचना पर 108 सेवा से नागरिक चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सालय ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार बुगिलया निवासी जितेंद्र सिंह को हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके अलावा दुर्घटना में घायल ऊषा व सिरिया को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। मृतक अपने पीछे पत्नी ईश्वरी एवं दो वर्षीय पुत्र प्रियुष को रोता बिलखता छोड़ गया है। झनकईया थाने के उपनिरीक्षक राजेंद्र पंत ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.