Move to Jagran APP

रोड सेफ्टी दौड़ में दिशू, दीपक और आशीष अव्वल

जागरण संवाददाता, जेएनएन ऊधमसिंह नगर : 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित तीन किलोमीट

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Feb 2019 12:08 AM (IST)Updated: Sun, 10 Feb 2019 12:08 AM (IST)
रोड सेफ्टी दौड़ में दिशू, दीपक और आशीष अव्वल
रोड सेफ्टी दौड़ में दिशू, दीपक और आशीष अव्वल

जागरण संवाददाता, जेएनएन ऊधमसिंह नगर : 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित तीन किलोमीटर की रोड सेफ्टी दौड़ में जवाहर नवोदय स्कूल के दिशू ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि जनता इंटर कॉलेज के दीपक ने दूसरा और आशीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान छात्रों को यातायात नियमों की भी जानकारी दी गई।

loksabha election banner

शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठें दिन पुलिस लाइन में स्कूली बच्चों की तीन किलोमीटर रोड सेफ्टी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में गुरुनानक पब्लिक स्कूल, आरएएन पब्लिक स्कूल, जनता इंटर कॉलेज, जवाहर नवोदय स्कूल के 70 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आरआइ शिवराज ¨सह राणा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान जवाहर नवोदय स्कूल के दिशू ¨सह ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि जनता इंटर कॉलेज के दीपक और आशीष गुंसाई ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। बाद में सभी विजेता और उप विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, सीपीयू प्रभारी हिमांशु पंत समेत तमाम पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

--------

वहीं बाजपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय इंटर कॉलेज बरहैनी में तीन किमी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें ऋषि पाल प्रथम, जगदीश द्वितीय, अतुल रावत तृतीय, अभिषेक चतुर्थ व राहुल सागर पंचम स्थान प्राप्त किए। विजयी बच्चों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बरहैनी चौकी प्रभारी दीपक कुमार कौशिक, भाजपा नेता डीके जोशी, प्रधानाचार्य महेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहन चंद्र पांडेय, वीरेंद्र ¨सह बिष्ट, अमरजीत ¨सह रंधावा, योगेश मुनगली, पुलिस कांस्टेबल संदीप ¨सह आदि मौजूद थे।

--------------

जसपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सुभाष चौक पर स्कूली बच्चों द्वारा तीन किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जिसमें विजेता टीम को सम्मानित किया गया। एआरटीओ अनिता चंद ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू कराई। दौड़ अफजलगढ़ रोड स्थित पृथ्वीराज चौहान चौक से होते हुए पुन: सुभाष चौक पर समाप्त हुई। दौड़ में दो सौ लोगों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में मुहम्मद आदिल प्रथम, हर्ष कुमार द्वितीय, मनप्रीत ¨सह तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सुहानी, प्रथम, काजल द्वितीय, संगीता एवं गुलनाज सैफी तृतीय स्थान पर रही । विजेताओं को ट्रैक सूट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में अजय सैनी, तसलीम अहमद, स्वतंत्र गहलोत, स्वतंत्र मिश्रा, कैशव ¨सह ने निभाई। संचालन एसआई जावेद हसन ने किया। इस दौरान कोतवाल अबुल कलाम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जीएस अधिकारी, राजकुमार¨सह, जफर चैधरी, प्रधानाचार्य रईस अहमद, पीयूष कुमार, देवेंद्र राजपूत, अर्जुन ¨सह निधि डबराल, मोहम्मद फैद, संजय राजपूत, हेम ¨सह आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.