Move to Jagran APP

ढाई वर्ष पूर्व पकड़ा गया था ब्रांडेड शराब का नकली कारोबार

संवाद सहयोगी, बाजपुर : 31 जुलाई 2016 को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम पंचायत नंदपुर

By JagranEdited By: Published: Fri, 08 Feb 2019 11:37 PM (IST)Updated: Fri, 08 Feb 2019 11:37 PM (IST)
ढाई वर्ष पूर्व पकड़ा गया था ब्रांडेड शराब का नकली कारोबार
ढाई वर्ष पूर्व पकड़ा गया था ब्रांडेड शराब का नकली कारोबार

संवाद सहयोगी, बाजपुर : 31 जुलाई 2016 को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम पंचायत नंदपुर नरकाटोपा के अंतर्गत आबादी स्थित एक तहखाने में 81 पेटी आसवनी बाजपुर में निíमत होने वाली गुलाब मार्का, नौ पेटी पिकनिक, चार पेटी रॉयल स्टेग, 17 पेटी ऑफिसर च्वाइस व अनेक ब्रांडों की बोतलों समेत भराई के लिए ढक्कन व अन्य उपकरण पुलिस द्वारा बरामद किए थे। जिसमें पूर्व सभासद राजकुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बताते चलें कि कुछ लोग सहकारी चीनी मिल की सह इकाई आसवनी में बोतल भराई आदि का ठेका लेते रहे हैं, जिन्हें मानकों की पूरी जानकारी होने के चलते उनके द्वारा जो मार्का वाली नकली शराब बनाई जाती थी। वह असली के पैमाने के मुकाबले खरी उतरती थी। जिसके चलते शराब के ठेकों पर भी यह शराब समय-समय पर बिकती पाई जाती रही है।

loksabha election banner

============

कच्ची शराब के सेवन से असमय मौत का शिकार हो चुके दर्जनों लोग

बाजपुर : मोहल्ला आलापुर, ग्राम महशुपरा आदि में अवैध शराब के सेवन की वजह से एक दशक के अंदर लगभग दर्जनभर लोगों की मौत असमय हो चुकी है। बताया जाता है कि वर्षों से कुछ लोग इस काम में लिप्त हैं। जिसमें रेलवे लाइन के आसपास से लेकर मार्ग किनारे तक बाहरी क्षेत्रों से कच्ची शराब लाकर बिकवाली होती देखी गई है। यह भी बताते चलें कि ग्राम केशोवाला, महेशपुरा, रामजीवनपुर, रतनुपरा, इटव्वा, गोबरा, जोगीपुरा, बैंतखेड़ी, भीकमपुरी, चंदनपुरा, बरहैनी, चनकपुर, हरिपुरा, जबरान, हरसान, चकरपुर, भोना इस्लामनगर, लखनपुर, खमरिया, नरखेड़ा, बेरिया दौलत क्षेत्र आदि गांवों में कच्ची शराब का सेवन बहुतायत में होता है।

------------------

अवैध शराब के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलता रहा है और एक वर्ष के अंदर अनेक भट्ठी को तोड़ा जा चुका है व दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जल्द ही शासन के निर्देशानुसार बड़ा अभियान चलाया जाएगा।

- एमसी ¨बजोला, सीओ, बाजपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.