Move to Jagran APP

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, काशीपुर : कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 06:30 PM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 06:30 PM (IST)
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, काशीपुर : कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी हुई बोलेरो, सेंट्रो व आल्टो कार बरामद हुई हैं। इसके साथ ही लॉक तोड़ने के लिए प्रयोग करने वाला पेचकस, प्लास आदि भी बरामद हुआ है। हालांकि आरोपित का एक साथी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

loksabha election banner

ग्राम धावी-खुर्द, थाना भट्टू कला, जिला फतियाबाद, हरियाणा निवासी कृष्ण चंदन पुत्र सुरता राम की बोलेरो कार 28 अगस्त की रात रामनगर रोड स्थित चामुंडा काम्प्लेक्स से चोरी हो गई थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। 20 अगस्त को गदरपुर से सेंट्रो कार चोरी हुई थी। कार चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र व सीओ राजेश भट्ट ने बताया कि 20 सितंबर की रात सूचना मिली की गदरपुर और काशीपुर से चोरी हुई कार के साथ दो युवक मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या चौकी से आगे खड़े हैं। इस पर कोतवाल चंचल शर्मा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देख एक आरोपित भागने में सफल रहा। हरीश उर्फ दलीप उर्फ दिनेश पुत्र रामस्वरूप उर्फ रामसिंह निवासी ग्राम बिगढ़, थाना सदर फतेहाबाद, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बोलेरो, सेंट्रो व आल्टो कार बरामद हुई। आल्टो को आरोपित ने अपना होना बताया है। जबकि साथी का नाम विजयपाल पुत्र मेजर यशवंत निवासी मोहल्ला राजभट्टा, सौफिटा रोड, थाना एमआइए, अलवर राजस्थान बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ वाहन चोरी में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस विजयपाल की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुटी है। टीम में एसएसआइ बीएस बिष्ट, एसआइ दिनेश फत्र्याल, दिनेश बल्लभ, कांस्टेबल कुलदीप ¨सह, देवेंद्र नेगी, हरीश चंद्र, कैलाश तोमक्याल आदि थे।

-------

कैसे दिया घटना को अंजाम

आरोपित विजयपाल परिवार के साथ आवास विकास में निवास करता है। घटना के दिन हरीश विजयपाल को छोड़ने काशीपुर आया था, लेकिन विजयपाल ने उसे अपना घर नहीं दिखाया। इस दौरान वह रामनगर रोड पर घूम रहे थे। एचआर नंबर की बोलेरो पर नजर पड़ने पर उन्होंने चोरी करने का प्लान बनाया था।

----

उत्तराखंड में चोरी कर फंसे, पहले भी तीन चार बार गया है जेल

आरोपित ने बताया कि वह उत्तराखंड में चोरी नहीं करते हैं। वह नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा, मुरादाबाद आदि शहरों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। 2016 में आरोपित ने साथी दीपक, ताजबीर, दीपांकर, प्रवीण, मंतोष, इरफान निवासी संभल व बब्बू निवासी अमरोहा के साथ नोएडा में चोरी की थी। जिसमें वह भी जेल गया था। 2018 में आरोपित जेल से छूटा था। बाकि सभी साथी अभी भी जेल में बंद हैं। जबकि नोएडा, मुरादाबाद, अलीगढ़ आदि जगहों से वह छह बार जेल जा चुका है।

-----

सौ से भी ज्यादा चोरी कर चुकें हैं बोलेरो

आरोपित ने बताया कि वह ज्यादातर बोलेरो चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिसका बड़ा मार्केट सिल्लीगुड़ी में है। वहां पर 40 हजार रुपये में बोलेरो बेची जाती है। बताया कि कागज की जरूरत नहीं होती है। बताया कि वह 15 वर्षों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.