Move to Jagran APP

जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

जिलेभर में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कलक्ट्रेट एवं पुलिस लाइन में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने झंडारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों सम्मानित किया। स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में विभागीय अधिकारियों ने झंडारोहण किया। दिनेशपुर में 103 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 06:40 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 06:40 PM (IST)
जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस
जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

जासं, रुद्रपुर : जिलेभर में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कलक्ट्रेट एवं पुलिस लाइन में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने झंडारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों सम्मानित किया। स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में विभागीय अधिकारियों ने झंडारोहण किया। दिनेशपुर में 103 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया।

loksabha election banner

जिलाधिकारी ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1950 में संविधान लागू हुआ था। 14 फरवरी को मतदान है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर परेड के साथ विभिन्न विकास विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया गया। स्वीप की झांकी को प्रथम, आपदा प्रबंधन विभाग को द्वितीय एवं गन्ना विकास विभाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया। यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, जिला विकास अधिकारी डा. महेश कुमार आदि मौजूद थे। पंत विवि में गणतंत्र दिवस पर विवि के कुलपति डा. तेज प्रताप झंडारोहण किया। इस अवसर पर शिक्षकों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को देश की एकता व बंधुता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया। आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज में एसएसबी के जवानों सहित एनसीसी कैडेट ने झंडे को सलामी थी। प्रधानाचार्य केके शर्मा ने झंडारोहण किया और अखंड भारत की प्रतिज्ञा दिलाई। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सीईओ रमेश चंद्र आर्य, स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में डीएसओ अख्तर अली, जैन ग्लोबल स्कूल, द आक्सफोर्ड एकेडमी, आरएएन पब्लिक स्कूल, गुरुनानक इंटर कालेज, ब्लूमिग डेल्स, होली चाइल्ड स्कूल, जेसीज पब्लिक स्कूल, डीपीएस सहित अन्य विद्यालयों में झंडारोहण किया गया। इधर, शांतिपुरी के हीरावती माधवानंद जोशी सरस्वती विहार स्कूल में प्रधानाचार्य सतीश चंद्र दुर्गापाल के झंडारोहण किया। इस अवसर पर देश भक्ति के गीत गाए। दिनेशपुर में प्राप्त 13 लाख की धनराशि से नगर के पुलिन बाबू स्मारक पर 103 फुट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर ईओ सरोज गौतम, चंद्रकांत मंडल, हिमांशु सरकार, विजय मंडल, सुनीता मिस्त्री आदि मौजूद थे। वहीं, बाजपुर क्षेत्र में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूलों में रैलियां निकाल कर देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान जीईटी कालेज व ऊधम सिंह कंबोज चौक दोराहा पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरेंद्र सिंह लाडी, खंड विकास कार्यालय में ब्लाक प्रमुख सरिता देवी, कोतवाली में सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल बीएस बृजवाल, तहसील में तहसीलदार राजेंद्र सनवाल, नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते, इंटर कालेज में प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा, जीजीआइसी में प्रधानाचार्या मीता बोस, आदर्श कन्या इंटर कालेज में अध्यक्ष डा. नरेंद्र खत्री, राउमावि महेशपुरा में प्रधानाचार्य एसएन सिंह, राउमावि रेंहटा में प्रधानाचार्य हरीश चंद्र व डीआर बाराकोटी ने ध्वजारोहण किया।

--------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.