Move to Jagran APP

उत्तराखंड में खर्च नहीं हुई 235 करोड़ की विधायक निधि

उत्तराखंड के विधायकों को 2017 से दिसंबर 2020 तक प्राप्त कुल 940.75 में से 235 करोड़ की राशि अभी तक खर्च नहीं हुई है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 12:06 AM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 12:06 AM (IST)
उत्तराखंड में खर्च नहीं हुई 235 करोड़ की विधायक निधि
उत्तराखंड में खर्च नहीं हुई 235 करोड़ की विधायक निधि

जागरण संवाददाता, काशीपुर : उत्तराखंड के विधायकों को 2017 से दिसंबर 2020 तक कुल 940.75 करोड़ रुपये की विधायक निधि उपलब्ध हुई। इसमें से दिसंबर 2020 तक केवल 75 प्रतिशत 705.14 करोड़़ की विधायक निधि ही खर्च हो सकी। 223.91 करोड़ की विधायक निधि खर्च होने को शेष है। आरटीआइ कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना से यह मामला प्रकाश में आया है।

loksabha election banner

काशीपुर निवासी नदीम उद्दीन ने को लोक सूचना अधिकारी/आयुक्त (प्रशासन) हरगोविद भट्ट की ओर से उक्त जानकारी दी गई है।

इसके अनुसार 71 विधायकों में से प्रत्येक को 13.25 करोड़ की दर से कुल 940.75 करोड़ की निधि दिसंबर 2020 तक उपलब्ध कराई गई। इसमें से जनवरी 2021 के प्रारंभ में 235.91 करोड़ की निधि खर्च होना बाकी है।

इन विधायकों में से नौ की 60 प्रतिशत से कम निधि खर्च हुई है। जबकि दो केवल 40 व 44 प्रतिशत ही खर्च कर सके हैं। वहीं, 90 प्रतिशत से अधिक खर्च करने वालों में केवल दो विधायक शामिल हैं।

सबसे कम 40 प्रतिशत रुद्रप्रयाग विधायक मनोज रावत व 44 फीसद धारचूला विधायक हरीश सिंह धामी ने खर्च की है। सर्वाधिक 93 प्रतिशत खर्च करने वालों में नामित सदस्य जीआइजी मैनन तथा 92 प्रतिशत का उपयोग करने वालों में मंगलौर विधायक निजामुद्दीन के नाम शामिल हैं।

विवरण के अनुसार 51 से 60 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में मीना गंगोला, चंद्रा पंत, धनसिंह, करन मेहरा, गोविंद सिंह कुंजवाल, महेश नेगी शामिल हैं। प्रेम चंद्र अग्रवाल, विशन सिंह चुफाल, मुन्ना सिंह चौहान, दिलीप सिंह रावत, मदन कौशिक, महेंद्र भट्ट, सहदेव पुंडीर, विजय सिंह पवार, मगन लाल शाह, सतपाल महाराज, पुष्कर सिंह धामी, गोपाल सिंह रावत, प्रीतम सिंह ने 61 से 70 प्रतिशत निधि खर्च की है।

जबकि सुरेंद्र सिंह जीना, रघुनाथ सिंह चौहान, दीवान सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी, देशराज कर्णवाल, सुबोध उनियाल, हरभजन सिंह चीमा, यशपाल आर्य, रीता खंडूरी 71 से 75 प्रतिशत का उपयोग कर चुके हैं। 76 से 80 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में बंशीधर भगत, राजेश शुक्ला, राजकुमार ठुकराल, आदेश सिंह चैहान (जसपुर विधायक), केदार सिंह रावत, संजीव आर्य, हरक सिंह रावत, यतीशवरानन्द, त्रिवेंद्र सिंह रावत, शक्तिलाल शाह, रेखा आर्य, ममता राकेश, इंदिरा हृदयेश, मुकेश कोली के नाम शामिल हैं।

81 से 85 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में प्रेम सिंह राना, रामसिंह कैड़ा, खजान दास, प्रदीप बतरा, सुरेश राठौैर, अरविंद पांडेय, भरत सिंह, फुरकान अहमद, हरवंश कपूर, उमेश शर्मा, विनोद कंडारी, विनोद चमोली, संजय गुप्ता, नवीन चंद्र दुम्का, सौैरभ बहुगुणा, प्रीतम सिंह पवार शामिल हैं। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, राजकुमार, धन सिंह नेगी, आदेश चौहान, चंदन राम दास, बलवंत सिंह, गणेश जोशी, कैलाश गहतौैड़ी व पूरन सिंह फत्र्याल 86 से 90 प्रतिशत निधि का उपयोग कर चुके हैं।

मंत्रियों ने जो राशि खर्च की

डोईवाला विधायक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 79 प्रतिशत, कैबिनेट मंत्री चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज 68 प्रतिशत, कोटद्वार विधायक डा. हरक सिंह रावत 78 प्रतिशत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक 65 प्रतिशत, बाजपुर विधायक यशपाल आर्य 75 प्रतिशत, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय 82 प्रतिशत, नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल 73 प्रतिशत, राज्यमंत्री सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य 80 प्रतिशत, श्रीनगर विधायक डा. धनसिंह 56 प्रतिशत। नेता प्रतिपक्ष व हल्द्वानी विधायक इंदिरा ह्रदयेश की 80 प्रतिशत विधायक निधि खर्च हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.