Move to Jagran APP

बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने जनता को समर्पित किए 3.65 करोड़ के विकास कार्य

बाजपुर में परिवहन समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने विकास कार्यो का लोकार्पण किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 12:11 AM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 12:11 AM (IST)
बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने जनता को समर्पित किए 3.65 करोड़ के विकास कार्य
बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने जनता को समर्पित किए 3.65 करोड़ के विकास कार्य

संवाद सहयोग, बाजपुर : परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन करोड़ 64 लाख 57 हजार रुपये से बने आरसीसी सड़कों समेत कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विकास कार्यो को लेकर नई घोषणाएं भी कीं।

loksabha election banner

बुधवार को आर्य ने ग्राम हरिपुरा जबरान में 49 लाख 19 हजार रुपये की लागत से बनी आरसीसी सड़कों, 16.16 लाख से बने तीन अन्य मार्गों तथा सहकारी चीनी मिल में 299.22 लाख रुपयों से बनी श्रमिकों की आवासीय कॉलोनी का लोकार्पण किया। जबरान में चार हैंडपंप, स्कूल की चाहरदीवारी के लिए दो लाख रुपये, जबरान गुरुद्वारा साहिब के लिए तीन लाख रुपये, 20 बिजली के पोल देने की घोषणा की। ग्राम हरसान, थापक नगला में पांच हैंडपंप, 25 बिजली के पोल, सेमल शमशान घाट व गुरुद्वारा सहिब के सुंदरीकरण के लिए 2-2 लाख, नई आबादी आंगनबाड़ी के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। ग्राम जबरान में हरीश चंद्र पांडेय के आवास व खेतों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन हटाने को कहा। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरेंद्र सिंह लाडी, ग्राम प्रधान हरिपुरा परमजीत कौर, बीडीसी विनीता बोरा, पूर्व प्रधान हरीश कांडपाल, बरहैनी सोसायटी के अध्यक्ष रजनीत सिंह सोनू, द्वितीय किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा, लोकतंत्र सेनानी गोपाल कोच्छड़, डीके जोशी, एनडी जोशी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, डा. मोहन चंद्र पांडेय, मंगल सिंह, लक्ष्मण सिंह, दलीप सिंह, जाकिर अली, भगवान सिंह सेमवाल, प्रेम मुनगली, दीपक बोरा, गुरचरण सिंह, ओंकार सिंह, ग्राम प्रधान बरहैनी संदीप आनंद, ग्राम प्रधान हरसान सोनम कौर आदि थे

----------------- इन विकास योजनाओं का हुआ लोकार्पण

उत्तराखंड पेयजल निगम रुद्रपुर के माध्यम से निíमत ग्राम हरसान में मेन रोड से दीवान सिंह थापा के घर तक 01.57 लाख, सेमल गांव में मेन रोड से मक्खन सिंह के घर तक 11.91 लाख, ग्राम हरिपुरा में जीत सिंह, काले सिंह, पूरन सिंह, प्रीत सिंह, गुरमेत सिंह आदि के घरों तक 11.91 लाख, मेन रोड से गोपाल सिंह, करम सिंह, विनोद सिंह, चरन सिंह आदि के घरों तक 7.93 लाख, ग्राम हरिपुरा जबरान में खान सिंह, शेर सिंह, मलखान सिंह, ईश्वर सिंह आदि के घरों तक 15.87 लाख से सीसी मार्ग का लोकार्पण किया गया है। इसके अलावा पीवीटीजीएस योजना के अंतर्गत बरहैनी-बेरिया मार्ग में बिजलीघर के पास वाली कॉलोनी में सोनम सिंह, भारत सिंह आदि के घरों तक 10.84 लाख से सीसी मार्ग, सुरेंद्र सिंह, अमर सिंह, पान सिंह आदि के घरों तक 2.68 लाख, धूरिया बुक्सार में आंतरिक मार्ग से किशन सिंह, सोवन सिंह आदि के घरों तक 2.64 लाख रुपयों की लागत से बने सीसी मार्गों, सहकारी चीनी मिल में डिपोजिट मद के अंतर्गत 299.22 लाख रुपये की लागत से निíमत आवासीय कॉलोनी का लोकार्पण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.