Move to Jagran APP

बाजपुर में गांवों की सीमा सील

बाजपुर में लॉकडाउन का ग्रामीण क्षेत्रों में पालन कराने के लिए गांवों की सीमा सील कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 08:14 PM (IST)Updated: Sat, 04 Apr 2020 06:13 AM (IST)
बाजपुर में गांवों की सीमा सील
बाजपुर में गांवों की सीमा सील

संवाद सहयोगी, बाजपुर : लॉकडाउन का ग्रामीण क्षेत्रों में पालन कराने के लिए ग्रामीण विकास विभाग से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। प्रत्येक गांव की सीमा सील करने की तैयारी शुरू हो गई है।

loksabha election banner

ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों के सहयोग से लिक मार्गों की बैरिकेडिग शुरू कर दी है। मुख्य मार्गों पर बैरियर लगाकर ग्राम प्रहरी तैनात कर दिए गए हैं। ऐसा करने के पीछे प्रशासन की मंशा कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर एक गांव के लोगों को दूसरे गांव में जाने से रोकने की है। तब्लीगी जमात के लोगों द्वारा ग्रामीण रास्तों से होकर अपने-अपने क्षेत्रों में जाने की सूचना के चलते भी यह कदम उठाए गए हैं। प्रशासनिक स्तर से ग्राम प्रधानों से इस संबंध में सीधे संवाद के लिए बाकायदाग्रुप बनाया गया है। इसमें प्रत्येक ग्रामसभा के लॉकडाउन की सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए ग्राम प्रधानों को जोड़ा गया है और इसी ग्रुप में समय-समय पर प्रशासन की ओर से जारी आदेशों का भी उल्लेख किया जा रहा है। जनपद की सभी ग्राम सभा व उनकी उपग्रामसभा, मझरों, कॉलोनियों को लॉकडाउन करने के लिए आदेशित किया गया था। इसी क्रम में प्रत्येक ग्रामसभा में तीन से लेकर छह तक बैरिकेडिग व एक से दो बैरियर लगाए गए हैं। विकासखंड में ग्रामसभा हजीरा, नमूना, दियोहरी, पहाड़पुर, चनकपुर, केशोवाला, हरसान, सकड़ी, भीकमपुरी, बांसखेड़ा, गुमसानी, भव्वालनगला, हरिपुरा, इटव्वा, जोगीपुरा, टांडा आजम, शिवपुरी, विक्रमपुर, रतनपुरा, रामजीवनपुर, गजरौला आदि ग्रामसभाओं में बैरिकेडिग कर दी गई है। वन क्षेत्र को जाने वाले मार्ग भी सील

बाजपुर : लॉकडाउन के दौरान जंगल के रास्ते कोई न जा सके, इसके लिए ग्रामसभा बरहैनी व चनकपुर के कुकरेंटा मार्ग बन्नाखेड़ा रेंज के वन विभाग से सटे कुकरेंटा मार्ग को बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर, कुछ शरारती तत्वों ने ग्राम दियोहरी में की गई बैरिेकेडिग तोड़ डाली। ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की गई है। ग्राम प्रधान संघ की अध्यक्ष रजनी शर्मा ने ग्रामीणों से जरूरी एहतियात बरतने की अपील की। इस मौके पर गुरबख्श सिंह, सरवन सिंह कंबोज, मनप्रीत सिंह, संदीप सिंह, सोनू सिंह, दिलबाग सिंह, केवल सिंह, जसप्रीत सिंह आदि मौजूद थे। --------------------

ग्रामीणों से अपील

1. गांव के बाहर काम करने वालों के लौटने वालों की सूचना प्रशासन को दें

2. कोई भी गांव से बाहर रिश्तेदारी में न तो आएगा और न ही जाएगा।

3. कोई भी सामूहिक रूप से नहीं बैठेगा, बेवजह दूसरों के घर नहीं जाएगा

4. कहीं पर भी लोग एकत्र न हों, सभी अपने घरों में ही रहें और बच्चों को भी बाहर न निकलने दें।

5. अनावश्यक रूप से अधिक बाहर न निकले और ना ही बेवजह शहर की ओर जाएं।

6. बिना प्रशासनिक अनुमति के किसी भी फेरी वाले को अपने गांव में न आने दें।

8. सभी प्रकार के भीड़ वाले कार्यक्रम सामाजिक, धाíमक, सांस्कृतिक, मांगलिक प्रतिबंधित हैं, ऐसे में शादी, तिलक, मुंडन, कथा आदि कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.