Move to Jagran APP

34436 लोगों का नाम मतदाता सूची से कटा

- वर्ष 2014 के पंचायत चुनाव में कुल 706988 मतदाता पंजीकृत थे - इस बार यह संख्या सूची से नाम कट

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Sep 2019 11:36 PM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 06:31 AM (IST)
34436 लोगों का नाम मतदाता सूची से कटा
34436 लोगों का नाम मतदाता सूची से कटा

- वर्ष 2014 के पंचायत चुनाव में कुल 706988 मतदाता पंजीकृत थे

loksabha election banner

- इस बार यह संख्या सूची से नाम कटने के बाद 672552 रह गई

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पंचायत चुनाव में लगातार मतदाता सूची के अपडेशन के बाद कुल 34436 मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए हैं। यह वह नाम हैं, जिन्हे बीएलओ की रिपोर्ट के बाद आयोग के निर्देश पर काटे गए हैं। इनमें अधिकतर या तो गांव के निवासी नहीं हैं या संबंधित व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद नाम काटे गए हैं। अधिकतर संख्या उन लोगों की भी है, जिनके नाम एक से दो जगह पर मतदाता सूची में दर्ज की जा चुकी थी।

पंचायत चुनाव में नोडल अधिकारी बनाए गए एडीएम उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि बीते 2014 के पंचायत चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या जहां 7 लाख 06 हजार 988 थी। वहीं इस बार कुल 34436 मतदाताओं के नाम विभिन्न ब्लॉकों को मिलाकर सूची से काट दिए गए हैं। इसके बाद कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 72 हजार 552 रह गई है। यह वो नाम हैं, जो बीएलओ की रिपोर्ट के बाद हटाए गए हैं। इसकी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भी भेजी गई है।

----------

यह है ब्लॉकवार मतदाताओं की स्थिति

ब्लॉक वर्ष मतदाताओं की संख्या

खटीमा 2014 142161 2019 79831

सितारगंज 2014 118257 2019 97743

जसपुर 2014 78294 2019 95772

काशीपुर 2014 84045 2019 60677

बाजपुर 2014 86469 2019 85997

रुद्रपुर 2014 108342 2019 128179

गदरपुर 2014 89420 2019 124353

इन आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि खटीमा, सितारगंज, काशीपुर, बाजपुर में जहां पहले के मुकाबले मतदाताओं की संख्या घटी है। वहीं जसपुर, रुद्रपुर व गदरपुर में मतदाताओं की संख्या में इस बार इजाफा हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.