Move to Jagran APP

गिरफ्तार किसान भी लौटा चुका चार लाख का मुआवजा

एनएच-74 मुआवजा घोटाले में गिरफ्तार सितारगंज का किसान भी चार लाख रुपये का मुआवजा लौटा चुका है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 May 2019 11:33 PM (IST)Updated: Wed, 15 May 2019 11:33 PM (IST)
गिरफ्तार किसान भी लौटा चुका चार लाख का मुआवजा
गिरफ्तार किसान भी लौटा चुका चार लाख का मुआवजा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : एनएच-74 मुआवजा घोटाले में गिरफ्तार सितारगंज का किसान भी चार लाख रुपये सरकारी खाते में जमा कर चुका है। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक अब तक सरकारी खाते में 2.53 करोड़ रुपये का मुआवजा किसान लौटा चुके हैं।

loksabha election banner

कृषि भूमि की 143 कर करोड़ों का मुआवजा लेने के मामले की जांच हुई तो एसआइटी ने किसानों के साथ ही अधिकारी, कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इससे घबराए किसानों ने मुआवजा लौटाने की पेशकश की थी। इस पर एसबीआइ में खाता खोला गया। इसके बाद किसानों ने मुआवजा लौटाना शुरू कर दिया। एसआइटी के मुताबिक अब तक जसपुर के अजमेर सिंह 10 लाख, गुरवेल सिंह 10 लाख, सतनाम सिंह 20 लाख रुपये, सुखवंत सिंह 20 लाख रुपये जमा कर चुके हैं। इसके अलावा जसपुर के सुखदेव सिंह 20 लाख, काशीपुर के अमरजीत कौर चार लाख, किच्छा के सुरेश कुमार 83187, किच्छा के ईश्वरी प्रसाद गंगवार 145623 और जसपुर के सतनाम सिंह 50 लाख रुपये जमा कर चुके हैं। साथ ही जसपुर के गरजिदर कौर व हरजिदर कौर 10-10 लाख, काशीपुर के गगनदीप कौर 20 लाख, बाजपुर के अवतार सिंह 20 हजार, हीरालाल व दिलशेर सिंह 50-50 हजार, सुबेग सिंह व दिलबाग सिंह 20-20 हजार तथा सितारगंज के किसान इंद्रपाल सिंह ने इस खाते में 15 लाख रुपये का मुआवजा वापस किया है। इनके अलावा भी कई किसानों ने मुआवजा लौटाया है। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक अब तक 2.53 करोड़ रुपये का मुआवजा किसान लौटा चुके हैं।

---

इंसेट-

ये हुए थे गिरफ्तार

-पांच नवंबर 2017

-भगत सिंह फोनिया-निलंबित पीसीएस अधिकारी, मदन मोहन पडलिया-प्रभारी तहसीलदार, भोले लाल-प्रभारी तहसीलदार, राम समुज- अनुसेवक, अनिल कुमार-संग्रह अमीन, ओम प्रकाश-कृषक, जसपुर, चरन सिंह-कृषक, जसपुर, जीशान- बिचौलिया -21 नवंबर 2017

-विकास कुमार, राजस्व अहलमद -23 नवंबर 2017

-दिनेश प्रताप सिंह-पीसीएस अधिकारी, संजय चौहान-राजस्व अहलमद -27 नवंबर 2017

-अर्पण कुमार-डाटा आपरेटर -14 जनवरी 2018

-अनिल कुमार शुक्ला-एसडीएम,

मोहन सिंह-प्रभारी तहसीलदार -15 जनवरी 2018

-संतराम-राजस्व अहलमद -8 फरवरी 2018

-नंदन सिंह नगन्याल-एसडीएम, अमर सिंह-सहायक चकबंदी अधिकारी, गणेश प्रसाद निरंजन- सहायक चकबंदी अधिकारी -20 मार्च 2018

-प्रिया शर्मा-बिल्डर

-सुधीर चावला-बिल्डर -8 जुलाई 2018

-रघुवीर सिंह-प्रभारी तहसीलदार -9 जुलाई 2018

-तीरथ पाल सिंह-निलंबित एसडीएम

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.