Move to Jagran APP

जनाक्रोश रैली में उत्तराखंड से पहुंचेंगे 10 हजार कार्यकर्ता

जागरण संवाददाता, काशीपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 29 को दिल्ली में राहुल गा

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Apr 2018 08:14 PM (IST)Updated: Sat, 21 Apr 2018 08:14 PM (IST)
जनाक्रोश रैली में उत्तराखंड से पहुंचेंगे 10 हजार कार्यकर्ता
जनाक्रोश रैली में उत्तराखंड से पहुंचेंगे 10 हजार कार्यकर्ता

जागरण संवाददाता, काशीपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 29 को दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में जनाक्रोश रैली होगी। इसमें राज्य से 10 हजार कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य है। कहा कि भाजपा सरकार बिना विचार किए ही निर्णय लागू कर देती है, फिर संशोधन करती है। उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी, राज्य में एनसीईआरटी, मातृशक्ति की सुरक्षा आदि मुद्दों पर केंद्र व प्रदेश सरकार की खामियां गिनाईं।

loksabha election banner

कहा कि इसलिए जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है। गैरसैंण मामले में कहा कि जब उत्तराखंड बना था, तभी उसे राजधानी बना देना चाहिए था। अब जब प्रदेश सरकार वहां बजट सत्र व शीत सत्र आयोजित कर सकती है, तो उसे राजधानी बनाने में क्या दिक्कत है। चार नए बनने वाले जिलों में काशीपुर का नाम न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बोलें तो कोई मतलब निकलता है। जिस दिन नए जिले बनेंगे, उस दिन कांग्रेस भले ही कुछ न करे, लेकिन काशीपुर की जनता सरकार को नहीं छोड़ेगी। इस दौरान पूर्व पार्षद समेत 30 बसपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए।

---------- कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस के नवचेतना भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनाक्रोश शैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। वहीं बैठक में कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। संचालन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल व अध्यक्षता पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने की। इस मौके पर मनोज जोशी, मुक्ता सिंह, इंदुमान, विमला गुड़िया, रोशनी बेगम, लता शर्मा, अलका पाल, संजय पालीवॉल मौजूद रहे।

---------

जसपुर में प्रीतम का स्वागत

जसपुर : जसपुर में काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार की मंशा साफ नही है। उसे डर है कही चुनाव समय पर हो गए तो हार का सामना करना पड़ सकता है। शानिवार को उन्होने सासद प्रतिनिधि मो.गुलफाम के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार आसपी गुटबाजी में फंसी हुई है। जिससे राज्य का विकास थम गया है। एनएच घोटाले के बड़े भ्रष्टाचारियों को सरकार बचाने में लगी है। लोकायुक्त के प्रश्न पर कहा कि को सौ दिन के भीतर लोकायुक्त लाने की बात कही गई थी। सरकार बने एक साल से अधिक हो गया है। इस मौके पर डॉ.एमपी सिंह, मो.एहतेशाम, अखलाक अहमद, नौशाद सम्राट, डा.यूनूस चौधरी, बलवीर सहोता, अतीकुर्रहमान मौजूद मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.