Move to Jagran APP

टिहरी में खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत; 17 लोग घायल

उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हैं।

By BhanuEdited By: Published: Thu, 19 Jul 2018 10:16 AM (IST)Updated: Fri, 20 Jul 2018 05:22 PM (IST)
टिहरी में खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत; 17 लोग घायल
टिहरी में खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत; 17 लोग घायल

नई टिहरी, [जेएनएन]: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस टिहरी जिले में चंबा के पास सूल्याधार में अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। उसमें सवार दंपती समेत 14 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।

loksabha election banner

इनमें से छह गंभीर घायलों को हेली रेस्क्यू करके ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे दो कारण सामने आ रहे हैं। पहला-मुख्य मार्ग के बीचोंबीच काजवे बनाने के लिए खोदा गया गड्ढा और दूसरा बस स्टीयरिंग लॉक होना। तकनीकी जांच के बाद ही असल वजह का पता चल पाएगा।

दुर्घटना ऋषिकेश गंगोत्री राजमार्ग पर सुबह करीब पौने आठ बजे हुई। परिवहन निगम की बस यूके 07पीए-1929 भटवाड़ी (उत्तरकाशी) से हरिद्वार के लिए चली थी। 40 सीटर बस में 31 लोग सवार थे। इनमें कुछ सवारियां रास्ते में बैठी थी। सुल्याधार के नजदीक चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क के किनारे से लुढकती हुई गई खाई में जा गिरी। हादसे में 10 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई जबकि 21 जख्मी हो गए। इनमें चार ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और प्रशासन की टीम ने शव खाई से निकाले और घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाया। टिहरी की डीएम सोनिका ने बताया कि गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। मृतकों में दो की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सड़क के बीचोंबीच है गड्ढा

जिस जगह दुर्घटना हुई, वहां पर मुख्य मार्ग पर काजवे (पुलिया) का निर्माण चल रहा है, इसका एक हिस्सा बन चुका है, दूसरी तरफ निर्माण कार्य के लिए सड़क के बीच में गड्ढा खुदा हुआ है। इसके अगल-बगल से वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है। इस स्थल पर ऑलवेदर रोड का डंपिंग जोन भी बना हुआ है। डेंजर जोन के बावजूद यहां क्रश बैरियर नहीं थे।

कारण अभी स्पष्ट नहीं

बस दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। दो पहलू सामने आएं हैं कुछ का मानना है कि बस का स्टीयरिंग जाम हो गया था, जबकि कुछ का मानना है कि गड्ढे की वजह से चालक ने किनारे की तरफ गाड़ी काटी और भरान की गई मिट्टी खिसकने से बस खाई में लुढ़क गई। 

रेस्क्यू टीम के देरी आने पर लोग बिफरे

आपदा प्रबंधन विभाग की टीम हादसे करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा, इससे पहले स्थानीय लोग और पुलिस दल के साथ राहत कार्य में जुट गए थे। आपदा टीम के देरी से पहुंचने पर लोगों ने खरी-खरी सुनाई।

मृतक आश्रितों को दो-दो लाख

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक धनसिंह नेगी, डीएम सोनिका और एसएसपी योगेंद्र सिंह ने भी मौका मुआयना किया।

मृतकों की सूची

1: मोहम्मद आसिफ पुत्र मो. आजम निवासी नगीना बिजनौर 

2: जयेंद्र सिंह (26) पुत्र गंभीर सिंह निवासी नगेड़ पट्टी जुआ, थौलधार टिहरी 

3: अनीता (32) पत्नी विशाल निवासी किरन स्वीट शॉप उत्तरकाशी 

4: नोबर सिंह (70) पुत्र सोबन सिंह निवासी कंडीसौड़ टिहरी 

5: सुवर्णा देवी (60) पत्नी नोबर सिंह निवासी कंडीसौड़ टिहरी 

6: दयाल सिंह (43) पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी नेताला उत्तरकाशी 

7: प्रमोद (28) पुत्र ललित लाल निवासी कोटी कमांद टिहरी 

8: विनोद (32) पुत्र ब्र्हम सिंह निवासी मुजड़ा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश 

9: राम सिंहपुत्र पुत्र सोबत सिंह निवासी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी

10: सुनील पुरोहित (27) पुत्र प्रेमचंद निवासी थराली चमोली  

11: चंडी प्रसाद निवासी कैंछू कंडीसौड़  

12: युद्धवीर सिंह (70)वर्ष

13  स्वामी प्रकाशानंद तीर्थ (38) पुत्र स्वामी यशोदानंद तीर्थ निवासी हरिहर कैलाशपीठ मुनिकिरेती टिहरी गढ़वाल 

14 फ़रमान अहमद (31) पुत्र सईद अहमद निवासी मगरूबपुर दिदाहेडि थाना बहादराबाद हरिद्वार

घायलों की सूची

1 चंद्रमोहन उम्र 55 वर्ष पुत्र शिवानंद निवास भंगर पट्टी नगुण टिहरी, 

2 लोकेश उम्र 31 वर्ष पुत्र राजवीर ङ्क्षसह निवासी बुलंदशहर आइटीबीपी उत्तरप्रदेश,

3 मोहनलाल उम्र 49 वर्ष पुत्र खिलानंद चमोली निवासी डोबरा टिहरी,

4 सीमा कठैत उम्र 25 वर्ष पुत्री आनंद ङ्क्षसह निवासी सेमबासर घनसाली

5 (चालक) रघुवीर सिंह उम्र 47 वर्ष पुत्र भजन सिंह निवास रुड़की 

6 अयांश उम्र 8 वर्ष पुत्र लोकेश निवासी बुलंदशहर उत्तरप्रदेश,

7 विजयराम पुत्र प्रीतम निवासी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी,

8 राकेश शाह पुत्र तारनेश शाह निवासी बिहार, 

9 रमेश पुत्र तुलाराम चमोला निवासी चमोली

10 ममता पत्नी लोकेश निवासी बुलंदशहर उत्तरप्रदेश

11 महिपाल सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी गौचर चमोली

12 कुसुम 26 पुत्री सूरतम निवासी रमोलगांव प्रतापनगर टिहरी 

13 मनोज कुमार 28 पुत्र पन्नालाल निवासी बनौरा बाजार पंचारण बिहार 

14 मोहम्मद नवाज पुत्र अनवर निवासी बिहार 

15 (परिचालक) सत्यपाल सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी सेंवलाकलां देहरादून 

16 आदित्य गोयल 21 पुत्र सुरेश बाबू निवासी सेवलांकलां देहरादून 

17 श्याम लाल 38 निवासी अज्ञात 

यह भी पढ़ें: कार खाई में गिरी, महिला की मौत; छह बच्चों सहित 10 घायल

यह भी पढ़ें: यूटीलिटी वाहन खाई में गिरा, एक की मौत; तीन घायल

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे में ट्रक के खाई में गिरने से दो की मौत 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.