जखोली ब्लाक का बुढ़ना गांव भी जुड़ेगा मोटरमार्ग से

जखोली ब्लाक का बुढ़ना गांव भी अब सड़क से जुडे़गा। शनिवार को विधायक भरत चौधरी ने भूमिपूजन कर मोटरमार्ग का शिलान्यास किया है। मोटरमार्ग का निर्माण होने से क्षेत्र की दो हजार आबादी को इसका लाभ मिलेगा।