Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ से Kedarnath Dham यात्रा पर आए थे पति-पत्‍नी, हुए हादसे का शिकार; दर्शन से पहले ही आ गई मौत

    Updated: Wed, 11 Sep 2024 03:31 PM (IST)

    Kedarnath Dham ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर कार व बाइक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत हो गयी। दंपती यूपी के हापुड़ निवासी हैं और केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे। दंंपती की पहचान पंकज उम्र 35 वर्ष पुत्र भीम पाल व उनकी पत्नी संगीता उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। वहीं चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर बस और टैंपो ट्रैवल में टक्कर हो गई।

    Hero Image
    Kedarnath Dham: हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। Kedarnath Dham: ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के भल्ले गांव में कार व बाइक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत हो गयी। दंपती हापुड़ से केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार सुबह साढे 11 बजे भल्ले गांव में कार व बाइक की टक्कर हो गयी। टक्कर से बाइक सवार दंपती सड़क में दूर छिटक गए व मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। दंंपती की पहचान पंकज उम्र 35 वर्ष पुत्र भीम पाल व उनकी पत्नी संगीता उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई।

    प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने बताया कि दंपती हापुड़ उप्र से बाइक से केदारनाथ यात्रा को जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शवो का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए श्रीनगर भेज दिया। कार सवार का पता किया जा रहा है।

    बदरीनाथ हाईवे पर बस और टैंपो ट्रैवल में टक्कर

    वहीं चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर जोशीमठ के पास झडकुला में बस और टैंपो ट्रैवल में टक्कर हो गई। जिसमें चालक सहित कई यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को चिकित्सालय जोशीमठ ले जाया गया है।