Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल से घर आ रहा 8 वर्षीय बच्चा बरसाती नाले में बहा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 08:54 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग में आज अपनी मां के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद घर आ रहा कक्षा तीन का छात्र गदेरे में बह गया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्कूल से घर आ रहा 8 वर्षीय बच्चा बरसाती नाले में बहा

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: सोमवार को अपनी मां के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद घर आ रहा कक्षा तीन का छात्र गदेरे (बरसाती नाला ) में बह गया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।

    दोपहर लगभग दो बज कर दस मिनट पर जखोली विकास खंड की ग्राम सभा सेमकोटी बड़मा पट्टी की गुड्डी देवी पत्नी जगमोहन अपने आठ वर्षीय पुत्र अजय को स्कूल की छुट्टी होने पर अपने घर वापस आ रहा था, गांव के ही पास के तिमली गांव के ठीक ऊपर रामगंगा गदेरे को पार करते समय अजय का हाथ अपने मां के हाथों से फिसल गया और वह बह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत रात्रि को हुई तेज बारिश के कारण गदेरे का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग खोजबीन में जुट गए। अगस्त्यमुनि थाने से थाना प्रभारी निरज कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची, पुलिस ने देर शाम दो किमी दूर मंदाकिनी नदी से दो सौ मीटर ऊपर शव को बरामद किया।

    इस घटना से पूरे गांव में महौल काफी गमगीन बना हुआ है। थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि नीरज कुमार ने बताया शव मिल गया है, पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। अजय गांव के पास ही सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा तीन में पढता था।

     यह भी पढ़ें: बारिश से मकान की छत गिरी, एक बालिका की दबने से मौत  

    यह भी पढ़ें: कल्पगंगा नदी में पुल बहा, घरों में कैद हुए ग्रामीण