Move to Jagran APP

आज खुलेगा 2759 प्रत्याशियों का भाग्य

जागरण संवाददाता पिथौरागढ़ त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में हुए मतदान के परिणाम सोमवार को घोष्ि

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Oct 2019 10:09 PM (IST)Updated: Sun, 20 Oct 2019 10:09 PM (IST)
आज खुलेगा 2759 प्रत्याशियों का भाग्य
आज खुलेगा 2759 प्रत्याशियों का भाग्य

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़ : त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में हुए मतदान के परिणाम सोमवार को घोषित हो रहे हैं। जिले के आठ विकास खंडों में ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य के 2759 प्रत्याशियों का भाग्य आज मतपेटियों से खुलेगा। मतगणना को लेकर गांवों में चर्चाएं बढ़ चुकी हैं। जीत-हार के गुणा भाग बदलने लगे हैं।

loksabha election banner

जिले आठ विकास खंडों में जिला पंचायत सदस्य की 33 सीटों के लिए 158 , ग्राम प्रधान के 1742, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 919 और ग्राम पंचायत सदस्य के 198 प्रत्याशी मैदान में थे। सभी का भाग्य मतपेटियों में बंद है। मतपेटियों के खुलने का समय करीब आ चुका है। इसी के साथ चर्चाएं भी बढ़ने लगी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में केवल मतगणना ही चर्चा का विषय बनी है।

---

विकास खंडवार प्रत्याशियों की संख्या

ब्लॉक प्रधान, बीडीसी ग्रापंस

बिण 204 103 17

मूनाकोट 191 87 06

कनालीछीना 197 92 08

बेरीनाग 230 94 10

गंगोलीहाट 326 124 14

डीडीहाट 152 63 16

धारचूला 197 141 105

मुनस्यारी 245 115 22

-----------------------

कुल 1742 819 198

------------------

गंगोलीहाट में सर्वाधिक, मूनाकोट में सबसे कम प्रत्याशी

गंगोलीहाट विकास खंड में सबसे अधिक 464 प्रत्याशी तो मूनाकोट में सबसे कम 264 प्रत्याशी मैदान में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.