Pithoragarh news: बुझ गया घर का इकलौता चिराग... गुलदार के हमले से घायल चार साल के यश की मौत से घर में कोहराम

गंगोलीहाट तहसील के जाखनी उप्रेती गांव में गुलदार के हमले से घायल चार वर्षीय बालक की उपचार के लिए हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। बालक की मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मचा है। गांव में दहशत का माहौल बना है।