Pithoragarh News: नजंग के पास आया भारी मलबा, लिपुलेख मार्ग बंद; 100 मीटर की सड़क ब्लॉक हुई सड़क, वापस लौटे वाहन

गुरुवार रात्रि की बारिश से तवाघाट-लिपुलेख मार्ग में गर्बाधार से मालपा के बीच नजंग स्थित नजंग गाड़ में भारी मलबा आ गया। मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। बताया जा रहा है कि इस स्थान पर 70 से सौ मीटर सड़क मलबे से पटी है।