Move to Jagran APP

महिला को प्रत्याशी बनाने का साहस नहीं जुटा पा रहे राष्ट्रीय दल

जागरण संवाददाता पिथौरागढ़ महिला सशक्तीकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे तो बहुत ग

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Mar 2019 11:38 PM (IST)Updated: Sat, 23 Mar 2019 11:38 PM (IST)
महिला को प्रत्याशी बनाने का साहस नहीं जुटा पा रहे राष्ट्रीय दल
महिला को प्रत्याशी बनाने का साहस नहीं जुटा पा रहे राष्ट्रीय दल

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़ : महिला सशक्तीकरण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे तो बहुत गूंजते हैं लेकिन धरातल पर आज भी महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की सोच में सियासी दलों में बदलाव नहीं आया है। किसी महिला को प्रत्याशी बनाने के लिए राष्ट्रीय दल साहस नहीं जुटा पा रहे हैं।

loksabha election banner

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र में महिला और पुरु ष मतदाताओं की संख्या में लगभग पचास हजार का अंतर है। संसदीय क्षेत्र के द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। वहीं यदि पिथौरागढ़ जिले के निकायों पर नजर डाले तो यहां के पांच निकायों में चार निकायों में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। कमोवेश यही हाल अन्य जिलों में भी है। इसके बावजूद राष्ट्रीय दल देश की सर्वोच्च संसद में इस क्षेत्र से महिला को प्रत्याशी बनाने से कतराते रहे हैं।

अल्मोड़ा जब से संसदीय क्षेत्र बना तब से केवल दो बार ही महिला प्रत्याशी मैदान में उतारी है। एक बार क्षेत्रीय दल उक्रांद ने पुष्पा कटौंच को प्रत्याशी बनाया तो एक बार कांग्रेस ने रेणुका रावत को प्रत्याशी बनाया है। उत्तराखंड क्रांति दल ने तब महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा जब उसका जनाधार लगभग खिसक चुका था। मात्र अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए महिला प्रत्याशी मैदान में उतारी। वर्ष 2004 में कांग्रेस ने रेणुका रावत को चुनाव मैदान में उतारा। माना जाता है कि इस सीट पर लगातार तीन चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपनी धर्मपत्नी रेणुका रावत को मैदान में उतारा। रेणुका रावत मामूली अंतर से चुनाव हारी थीं।

........................

विस महिला पुरु ष

अल्मोड़ा 42850 46690

रानीखेत 38490 41709

द्वाराहाट 45691 44778

सल्ट 46402 49071

जागेश्वर 42897 48067

सोमेश्वर 41371 44416

बागेश्वर 55139 59232

कपकोट 47602 50739

गंगोलीहाट 48198 53695

पिथौरागढ़ 52265 56002

डीडीहाट 41507 43560

धारचूला 42492 44598

लोहाघाट 47998 54567

चम्पावत 43144 48330

--------------------------------

योग 635996 685655


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.