Fresh Snowfall in Uttarakhand: उच्च हिमालय में बर्फबारी शुरू, निखरा पंचाचूली और नागनीधूरा का सौंदर्य
Fresh Snowfall in Uttarakhand उत्तराखंड में ताजा हिमपात ने पंचाचूली और नागनीधूरा की खूबसूरती बढ़ा दी है। हिमालय की इन दो प्रमुख चोटियों पर बर्फबारी के बाद पर्यटन संस्थाएं और कारोबारी शीतकालीन पर्यटन की तैयारियों में जुट गए हैं। पांच चोटियों के समूह पंचाचूली में यूं तो वर्षभर बर्फ दिखाई देती है लेकिन मानसून काल में बर्फ कम हो जाने से कुछ चोटियों का सौंदर्य कुछ कम हो जाता है।
जागरण टीम, पिथौरागढ़ । Fresh Snowfall in Uttarakhand: उच्च हिमालय में हिमपात शुरू होने लगा है। शुक्रवार को ताजा हिमपात के बाद हिमालय की दो प्रमुख चोटी पंचाचूली और नागनीधूरा का सौंदर्य निखर आया है।
उच्च हिमालय में शुरू हुए हिमपात के बाद अब पर्यटन संस्थाएं और कारोबारी शीतकालीन पर्यटन की तैयारियों में जुट गए हैं।
कुछ दिनों से पंचाचूली की चोटियों पर हल्का हिमपात
पांच चोटियों के समूह पंचाचूली में यूं तो वर्षभर बर्फ दिखाई देती है, लेकिन मानसून काल में बर्फ कम हो जाने से कुछ चोटियों को सौंदर्य कुछ कम हो जाता है। पिछले कुछ दिनों से पंचाचूली की चोटियों पर हल्का हिमपात शुरू हो गया है।यह भी पढ़ें- Dehradun News: दून मेडिकल कालेज अस्पताल के फोर्थ फ्लोर पर चढ़ा युवक, कहा- 'मेरा मोबाइल लाओ वरना कूद जाऊंगा'गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक हिमपात के बाद अब सभी चोटियां बर्फ से भरी हुई दिखाई दीं। मुनस्यारी की दूसरी ऊंची चोटी नागनीधूरा का सौंदर्य भी हिमपात के बाद खिल उठा है।
जिले में गुरुवार की रात जमकर वर्षा हुई। धारचूला तहसील में सर्वाधिक 61.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।