Move to Jagran APP

अवकाश के दिन भी कार्य बहिष्कार पर डटे रहे जलसंस्थान के ठेका कार्मिक

उत्तराखंड जलसंस्थान संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ठेका कर्मी अवकाश के दिन भी हड़ताल पर रहे।

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Oct 2021 10:33 PM (IST)Updated: Sun, 17 Oct 2021 10:33 PM (IST)
अवकाश के दिन भी कार्य बहिष्कार पर डटे रहे जलसंस्थान के ठेका कार्मिक
अवकाश के दिन भी कार्य बहिष्कार पर डटे रहे जलसंस्थान के ठेका कार्मिक

संस, पिथौरागढ़: उत्तराखंड जलसंस्थान संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ठेका कर्मी अवकाश के दिन भी कार्य बहिष्कार पर डटे रहे। ठेका कर्मियों के बेमियादी हड़ताल में जाने से जिले में पेयजल वितरण व्यवस्था चरमरा गई है। हालांकि जलसंस्थान द्वारा आपूर्ति सुचारू रखने के लिए अस्थाई कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। बावजूद इसके जिला मुख्यालय समेत सभी तहसीलों में पेयजल वितरण का संकट बना हुआ है। वहीं, ठेका कर्मियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

prime article banner

जिला मुख्यालय में शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में ठेका कर्मियों ने हनुमान मंदिर स्थित पंप हाउस परिसर में चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रखा और विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में शाखा अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि संविदा श्रमिकों द्वारा 20-25 वर्षों से आउटसोर्स व ठेकेदारी प्रथा के तहत काम कर रहे कर्मियों को वरिष्ठता के आधार पर विभाग में नियमित नियुक्ति देने, समान कार्य का समान वेतन देने, शासनादेश के तहत विभागीय संविदा या उपनल के माध्यम से नियुक्ति करने, विभाग में कार्यरत सभी आउटसोर्स कार्मिकों को साप्ताहिक अवकाश या अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान करने, न्यूनतम मानदेय 25 हजार करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, मगर उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। शाखा मंत्री अंबादत्त पांडे ने कर्मियों ने कहा कि यदि इसी तरह से उनकी अनदेखी होती रही तो वह आंदोलन को उग्र रू प देने को बाध्य होंगे। धरना-प्रदर्शन होशियार सिंह महर, महेश, अनिल कुमार, दया किशन पुनेठा, आंनद सिंह थापा, राजेश कुमार, गिरीश चंद्र भट्ट, होशियार सिंह, देवी दत्त जोशी, पूरन चंद्र भट्ट, होशियार चंद, मनोज कसन्याल, हरीश कसन्याल, हरीश कसन्याल, नरोत्तम सिंह, माधवानंद सुतेड़ी, जितेंद्र कसन्याल, त्रिलोचन, अंबादत्त जोशी, विक्रम कुमार, जगदीश विश्वकर्मा आदि शामिल थे। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष शमशेर सिंह महर ने धरना स्थल में पहुंचकर कर्मियों की मांग को जायज बताते हुए समर्थन में धरना दिया। इधर, ठेका कर्मियों की हड़ताल से रविवार को नगर में जीआइसी रोड, सरस्वती विहार कालोनी समेत कई मोहल्लों में पेयजलापूर्ति बाधित रही। बेरीनाग: यहां पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जलसंस्थान के ठेका कार्मिक चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार पर डटे रहे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्मिकों के समर्थन में धरना दिया। जिसमें आप के विस प्रभारी राजेंद्र कठायत, हरिप्रसाद लोहिया, जिला सन्वयक राजेंद्र बोरा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रयाग भंडारी, बबीता चंद्र, कैलाश चंद्र, आनंद प्रसाद आदि मौजूद रहे। उधर, गंगोलीहाट में भी ठेका कर्मियों का आंदोलन जारी रहा। ठेका कर्मियों के आंदोलन से क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.