Move to Jagran APP

डीडीहाट में हुआ सर्वाधिक 75 फीसद मतदान

संवाद सूत्र, डीडीहाट: नगरपालिका परिषद डीडीहाट में निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में अन्य स्थाना

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 04:12 PM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 04:12 PM (IST)
डीडीहाट में हुआ सर्वाधिक 75 फीसद मतदान
डीडीहाट में हुआ सर्वाधिक 75 फीसद मतदान

संवाद सूत्र, डीडीहाट: नगरपालिका परिषद डीडीहाट में निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में अन्य स्थानों की अपेक्षा मतदान को लेकर उत्साह अधिक रहा। यहां पर 75 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। 3137 मतदाता वाली पंचायत में 2361 मतदाताओं ने मतदान किया।

loksabha election banner

नगरपालिका डीडीहाट में भाजपा, कांग्रेस सहित दो निर्दलीय मैदान में हैं। सीट महिला के लिए आरक्षित है। यहां पर निर्दलीय जबरदस्त चुनौती दे रहे हैं। यहां पर सुबह से ही मतदान को लेकर विशेष उत्साह बना था। पूरे जिले में सबसे अधिक मतदान भी यहां पर हुआ है। सुबह से ही बूथों पर लाइन लगी रही और कम मतदाता होने से यहां पर सबसे पहले मतदान भी हुआ।

वार्ड मतदाता मतदान

पोस्ट आफिस 441 360

जीआइसी 509 378

अंबेडकर 407 314

तहसील 649 474

शिमला 401 318

शिवमंदिर 414 288

सुभाष चौक 325 229 मतदान करने वाली महिलाओं की संख्या - 1219

मतदान करने वाले पुरुष मतदाता --- 1142


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.