Move to Jagran APP

वीर सपूतों ने पाक सेना को टिका दिए थे घुटने

जागरण टीम गढ़वाल विजय दिवस पर सोमवार को गढ़वाल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहा

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Dec 2019 07:07 PM (IST)Updated: Mon, 16 Dec 2019 10:33 PM (IST)
वीर सपूतों ने पाक सेना को टिका दिए थे घुटने
वीर सपूतों ने पाक सेना को टिका दिए थे घुटने

जागरण टीम, गढ़वाल: विजय दिवस पर सोमवार को गढ़वाल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहा गया कि वर्ष 1971 के युद्ध में भारत के सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। इस दौरान शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सम्मानित भी किया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली।

loksabha election banner

पौड़ी में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एडीएम डॉ. एसके बरनवाल ने कहा कि 1971 के युद्ध में उत्तराखंड के 255 सैनिक वीर गति को प्राप्त हुए थे, जिनमें अकेले पौड़ी जनपद के 33 शहीद सैनिक शामिल थे। विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप कुमार तिवारी ने पूर्व सैनिकों को हरसंभव कानूनी मदद देने की बात कही। कार्यक्रम संयोजक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेजर करन सिंह रावत (से.नि.), ऑनेररी कैप्टन सत्य प्रसाद धस्माना, कैप्टन सते सिंह भंडारी, एनसीसी कमांडेंट जयंत कुमार घोष आदि ने 1971 में भारत-पाक युद्ध की विस्तार से चर्चा की। समारोह में मुख्य अतिथि ने वीर सैनिक वीरांगना सुशीला देवी एवं वीर सैनिक प्रेम सिंह रावत, सते सिंह भंडारी, रघुनाथ सिंह नेगी, मातबर सिंह रावत, भगवान सिंह पंवार, अजय पाल सिंह भंडारी, महिपाल सिंह रमोला, सत्य प्रसाद धस्माना, मंगल सिंह, अनुसूया प्रसाद जोशी, कुंदन सिंह रावत, जगमोहन सिंह गुसाई, रायलखन उनियाल, महावीर सिंह, बकूल रावत, राजेंद्र सिंह राणा, गणेश प्रसाद, महावीर सिंह, राजेंद्र सिंह गुसाई को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

नई टिहरी: विजय दिवस पर जिलाधिकारी डॉ. वी. षणमुगम ने 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर 199 फील्ड रेजीमेंट के शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

जनपद के शहीद सैनिकों में ग्राम पटुडी के नायक सुबेदार बीर सिंह, ग्राम खण्डकरी के राइफल मैन बृजलाल उनियाल, ग्राम स्वाणी के सिपाही सोहन लाल, ग्राम त्यूणी के राइफलमैन नारायण सिंह असवाल, ग्राम कौडियाला के राइफलमैन घना सिंह, गुमालगाव के पेंटर हर सिंह, कपरोली के लांसनायक मूर्ति सिंह, बणगॉव के सिगनलमैन जयकृष्ण सेमवाल, कोटी के लांसनायक सूरत सिंह एवं ग्राम थाती के हवलदार बचन सिंह नेगी शामिल हैं। पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के स्वजनों को सम्मानित भी किया गया।

श्रीनगर गढ़वाल: पूर्व सैनिक सेवा कल्याण समिति श्रीकोट गंगानाली और राजकीय बालिका इंटर कालेज में विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों की शहादत को नमन किया गया। राबाइंका श्रीनगर में छात्राओं ने कविता, समूहगान और देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम में समां बांधा। पर्यवेक्षक डायट जीएस कठैत और स्कूल प्रधानाचार्या सुमनलता पंवार ने कहा कि देशभक्ति का जज्बा हम सब में होना चाहिए। पूर्व सैनिक सेवा कल्याण समिति श्रीकोट गंगानाली के संरक्षक मेजर प्रेम मलासी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाक सेना के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया था।

रुद्रप्रयाग: जिले में विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। आर्मी कैंप प्रांगण में आयोजित विजय दिवस पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक, पूर्व सैनिकों ने वार मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में शहीद सैनिक दरवान सिंह की धर्मपत्नी कांता देवी, राइफलमैन दयाल सिंह रौतेला को गिफ्ट पैक व शाल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

उत्तरकाशी : विजय दिवस पर शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भारत पाक युद्ध में शहीद सुंदर सिंह की पत्नी अमरा देवी और शहीद मोहन लाल की पत्नी चंद्रा देवी को सम्मानित किया गया। खेल विभाग की ओर से आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पीजी कालेज के संदीप गुसाई ने प्रथम, अंकित रावत ने द्वितीय व सचिन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय की रोशनी ने प्रथम, बनचौरा की करीना ने द्वितीय व साक्षी राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शहीद सुंदर सिंह के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने बड़कोट तिलाड़ी शहीद स्थल सौंदर्यीकरण के लिए 23 लाख शासन स्तर से स्वीकृत हो चुके। इसके अलावा चिन्यालीसौड़ में भी शहीद स्मारक बनाया जाएगा।

उत्तरकाशी फोटो आठ,,,

फोटो-16आरडीपीपी-2

फोटो 16एनडब्ल्यूटीपी 1


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.